घरों से सड़कों तक लहरा रहा प्रभु श्री राम का ध्वज, कमाई बढ़ने से बेचने वालों में उत्साह - लहरा रहा प्रभु श्री राम का ध्वज
Published : Jan 20, 2024, 3:28 PM IST
|Updated : Jan 23, 2024, 1:36 PM IST
नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. राजधानी दिल्ली में चारों तरफ प्रभु श्री राम के ध्वज लहरा रहे हैं. लोगों अपने घरों और वाहनों पर जिसमें ऑटो रिक्शा से लेकर मोटरसाइकिल और साइकिल शामिल हैं, पर भगवान राम के ध्वज लगवा रहे हैं. सड़कों पर पहले पेन, पेंसिल, टिश्यू, किताब या अन्य सामान बेचने वाले अब राम नाम का भगवा ध्वज बेच रहे हैं. सड़कों पर झंडा बेच रहे लोगों के चेहरों पर भी खुशी देखी जा सकती है. बता दें कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर को लेकर पूरे देश भर में राममय का माहौल बन गया है.