दिल्ली

delhi

5 सेकंड में उल्टी ABCD टाइपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने वाले विनोद चौधरी का इंटरव्यू - INOD KUMAR 20 GUINNESS RECORDS

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 8:22 PM IST

उल्टी एबीसीडी टाइपिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर में रहने वाले एक साधारण व्यक्ति विनोद कुमार चौधरी ने टाइपिंग क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. टाइपिंग मैन कहे जाने वाले विनोद चौधरी ने टाइपिंग स्पीड से महारथ हासिल कर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. विनोद ने अपनी टाइपिंग की प्रतिभा से 20वीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.

विनोद चौधरी ने टाइपिंग में उल्टी abcd यानी जेड से ए तक की टाइपिंग महज 5 सेकंड में पूरा करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले भी विनोद ने 19वीं रिकॉर्ड में 6 सेकंड में बिना कीबोर्ड देखे हाथ पीछे करके टाइपिंग कर रिकॉर्ड बनाया था. 20वीं बार रिकॉर्ड बनाने के साथ ही विनोद ने क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.

विनोद चौधरी ने इससे पहले भी टाइपिंग के क्षेत्र में ही अलग-अलग तरीके से टाइपिंग करके कई कीर्तिमान स्थापित किया है. जैसे नाक से टाइप करना, आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करना और माउथ स्टिक से टाइप करना, बिना देखे हाथ पीछे करके टाइपिंग करने के लिए रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है. इस संबंध में विनोद चौधरी का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2014 में अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था. 

बता दें, दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 19 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. जबकि विनोद चौधरी अब उनसे एक कदम आगे बढ़ते हुए 20 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिए हैं. हालांकि, सचिन ने यह कारनामा क्रिकेट के मैदान में किया, जबकि विनोद ने टाइपिंग कर कीबोर्ड पर यह कमाल कर दिखाया है. अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने के बाद विनोद ने कहा कि सफलता के लिए सबसे पहला मूल मंत्र है हमेशा सकारात्मक सोचना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details