उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

आईएमए पासिंग आउट परेड LIVE - IMA PASSING OUT PARADE 2024 - IMA PASSING OUT PARADE 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 8, 2024, 6:55 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 10:39 AM IST

IMA देहरादून में 154वें नियमित और 137वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स की पीओपी चल रही है. पास आउट होने वाले उत्साही कैडेट चैटवुड ड्रिल स्क्वायर पर कदम ताल कर रहे हैं. आज हमारे देश को 355 जांबाज सैन्य अफसर आईएमए की इस पीओपी से मिल रहे हैं. इसके साथ ही मित्र देशों की सेनाओं को भी 39 बहादुर और कुशल प्रशिक्षित सैन्य अफसर मिल रहे हैं. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में इस मौके पर उत्साह का वातावरण है. इन जेंटलमैन कैडेट के घरवाले इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने हुए हैं. अपने लाड़लों को सैन्य अफसर बनते देख कर सभी परिजन गर्व महसूस कर रहे हैं. आईएमए पासिंग आउट परेड की सलामी सेना की उत्तरी कमांड के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ले रहे हैं. आईएमए में हर 6 महीने में पासिंग आउट परेड होती है. इससे पहले दिसंबर 2023 में आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड हुई थी. तब 372 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अफसर बने थे. उस समय हमारी देश की सेना को 343 सैन्य अफसर मिले थे. 12 मित्र देशों को भी 29 सैन्य अफसर मिले थे.
Last Updated : Jun 8, 2024, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details