चुनाव नतीजे आने के बाद सीएम सुक्खू की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस - CM Sukhu Press Conference Live - CM SUKHU PRESS CONFERENCE LIVE
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jun 4, 2024, 6:19 PM IST
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की 6 में से 4 सीटों पर कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों पर ही जीत मिली है. जनता ने बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है. चुनावी नतीजे निकलने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. गौरतलब है कि धर्मशाला और बड़सर विधानसभा सीट को छोड़कर सुजानपुर, गगरेट, कुटलैहड़ और लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.