जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - FIRE BREAKS OUT IN FACTORY
Published : Dec 19, 2024, 2:48 PM IST
जोधपुर: बोरानाडा इंडस्ट्रीज एरिया में गुरुवार सुबह एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसके चलते फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट का कच्चा माल जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. जानकारी मिलने पर फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची. इनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. बोरदा फायर स्टेशन के इंचार्ज हेतराम बेनीवाल ने बताया कि डिजाइन क्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने से कच्चा माल जल गया. आग फैक्ट्री के चेंबर में लगी थी. जो पूरी फैक्ट्री में फैल गई. आग पर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है. इधर आग का पता चलने पर बोलनाडा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया गया. यातायात भी रोका गया-. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.