प्रयागराज में शरद-पूर्णिमा पर संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 17, 2024, 5:00 PM IST
प्रयागराज: शरद पूर्णिमा का त्योहार संगम नगरी प्रयागराज में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. यहां गुरुवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालु गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान पूरा संगम क्षेत्र श्रद्धालुओं से भरा हुआ है. यहां, श्रद्धालु संगम स्नान के साथ श्रद्धालुओं ने मां गंगे को फूल-प्रसाद चढ़ाकर पुरोहितों इत्यादि को दान-दक्षिणा देकर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं. इसके बाद भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा और विधिपूर्वक विष्णु जी की उपासना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: देखें VIDEO; दशहरे पर व्यापारियों ने पिस्तौल और दोनाली बंदूकों का किया पूजन
यह भी पढ़ें: VIDEO: प्रयागराज में जूट की रस्सियों से बनाया गया 50 फीट ऊंचा दुर्गा पंडाल