पहली ही बारिश में कोटा की सड़कों पर दिखा मगरमच्छ, चहलकदमी करता आया नजर - Crocodile seen in Kota
Published : Jun 27, 2024, 1:45 PM IST
कोटा. कोटा को क्रोकोडाइल सिटी भी कहा जाता है, क्योंकि यहां के नदी, नाले और तालाब से लेकर नहरो में भी बड़ी तादाद में मगरमच्छ पाए जाते हैं. बारिश का मौसम आते ही नदी नाले उफान पर होते हैं. इस दौरान मगरमच्छ पानी का बहाव बढ़ते ही सड़कों व कॉलोनी तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार शाम को कोटा शहर के बजरंग नगर इलाके में देखने को मिला, जहां 80 फीट रोड से नाग नागिन मंदिर की तरफ जा रही नहर के समानांतर सड़क पर एक 7 फीट लंबा मगरमच्छ सड़क क्रॉस कर रहा था. इस मगरमच्छ को देखते ही वाहन सवार रुक गए. हालांकि सड़क को क्रॉस करने के बाद कुछ देर तक यह नहर किनारे रुका और बाद में नहर में नीचे उतर गया.