मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

छतरपुर की स्कूली बच्चियां मनचलों और बदमाशों पर पड़ेंगी भारी, दी गई स्पेशल ट्रेनिंग - GIRL STUDENTS SELF DEFENSE TRAINING

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 5:12 PM IST

छतरपुर: खजुराहों के ग्रामीण इलाकों के सरकारी स्कूलों में छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही हैं. छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में स्वंय की रक्षा करने में सक्षम बन रही हैं. दिल्ली से आई WESS संस्था द्वारा निःशुक्ल 2 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया. होटल रेडिसन खजुराहो ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र की मेजबानी की, जो गैर-सरकारी संगठन WESS द्वारा आयोजित किया गया था. WESS की मार्शल आर्ट ट्रेनर वीना गुप्ता ने छत्राओं को बताया और सिखाया है कि जब कोई तुम्हे छुए तो क्या करना है. कैसे बात करनी है और कैसे निपटना है. वहीं जो बड़े बच्चे हैं उनको भी सिखाया गया है अगर कोई हमला करे तो कैसे रोकना, बचना, भागना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details