प्रतापनगर के धारकोट गांव में भैलो दिवाली की धूम, ढोल दमाऊं की थाप पर नाचे ग्रामीण
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 2, 2024, 7:57 PM IST
उत्तराखंड में दीपावली 31 अक्टूबर के साथ साथ 1 नवंबर को भी मनाई गई. इस बार दीपावली में कई इलाकों में असमंजस की स्तिथि बनी रही. कहीं 31 अक्टूबर तो कहीं 1 नवंबर को दीपावली मनाई गई है. शहरी क्षेत्रों और अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों में 31 अक्टूबर की दीपावली मनाई गई. टिहरी के प्रतापनगर के कई क्षेत्रों के साथ धारकोट गांव में 1 नवंबर को दीपावली मनाई गई. इस मौके पर लोगों ने अपने घरों में उड़द की दाल और गहत को भिगोकर स्वाले और पकोड़े बनाए. जिसके बाद इसे गांव भर में बांटा जाता है. इसके बाद शाम को सभी पंचायती चौक पर एकत्र होकर भैलो के साथ दिवाली मनाते हैं. इस दौरान ढोल दमाऊं की थाप पर ग्रामीण जमकर थिरके.