राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया बोले- मुलायम के अभियान को कार सेवकों ने किया था चूर - असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया
Published : Jan 22, 2024, 11:19 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 11:57 AM IST
उदयपुर. अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से हो रही है. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया दो दिवसीय दौरे पर उदयपुर आए हुए हैं. सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद यह समय आया है. इस दौरान कटारिया ने राम मंदिर से जुड़ी पुरानी यादों का भी जिक्र किया. कटारिया ने कहा कि लोगों ने राम मंदिर को लेकर कितनी कुर्बानियां दी, उनकी संख्या को भी नहीं गिन सकते. लोगों की सैकड़ों वर्षों की तमन्ना आज पूरी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद विश्व हिंदू परिषद ने इस अभियान को शुरू किया था. पहले ईंटों के पूजन के लिए गांव-गांव गए थे. वर्ष 1990 में पहली कार सेवा प्रारंभ हुई. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने घोषणा की थी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. लेकिन मुलायम के अभियान को कार सेवकों ने चूर किया और लोगों ने अपनी जान देकर उस ढांचे पर भगवा झंडा फहराया. कटारिया ने कहा कि राम सबके हैं. कोई माने या न माने, उनका जो अंश है वो सब में है.