दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Delhi Viral Boy को आनंद महिंद्रा का आश्वासन, जसप्रीत बोले- आगे के बारे में जल्द करेंगे प्लान - VIRAL BOY JASPREET SINGH - VIRAL BOY JASPREET SINGH

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 10:01 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली वायरल बॉय जसप्रीत सिंह को महिंद्रा गुप्र के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से आश्वासन मिला है. इस पर जसप्रीत ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी वह सोचेंगे कि उनको क्या करना है? उन्होंने आगे बताया कि पिता के देहांत के कुछ दिन बाद ही उनकी मां उन्हें छोड़कर पंजाब चली गई. उसके बाद से मैं और मेरी बड़ी बहन अपनी बुआ के साथ रहते हैं. अब वह और उनकी बुआ का बेटे दोनों मिल कर रोल का स्टॉल चला रहे हैं. लोगों को उनके हाथ का जायका काफी पसंद है.

यह हुनर ​​उन्हें अपने पिता हरदीप सिंह से मिला. जसप्रीत से एक और सवाल पूछा गया कि सभी जानते हैं कि भारत के संविधान के तहत नाबालिग से काम करना और करवाना गैरकानूनी है. इस पर जसप्रीत ने बताया कि मैं डरता नहीं हूं, पापा की मौत के बाद सबसे पहले बेटे के ऊपर जिम्मेदारी आती हैं. इसलिए मैं काम कर रहा हूं. वहीं, जसप्रीत की बुआ सुमन प्रीत कौर ने बताया कि इसकी मां के छोड़ने के बाद इन दोनों बच्चों का मैं अपने घर में लालन पालन कर रही हूं. 

ये मेरे लिए ख़ुशी की बात है कि मेरा बड़ा बेटा गुरुमुख पहले से स्टाल पर काम करता था और अब दोनों साथ में काम कर रहे हैं. सुमन प्रीत ने बताया कि मेरे बड़े भाई हरदीप सिंह की मौत के पहले से ही उनकी बीवी हमेशा पंजाब जाने की बात करती थी. अब जब बच्चे तरक्की कर रहे हैं तो हो सकता है कि वह वापस लौट आए, लेकिन अब मैं अपने बच्चों के पास ही रहूंगी. ऐसा करने के पीछे मेरी कोई भी लालच की मंशा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details