दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

शानदार क्रूजर बाइक लेने का बना रहे हैं मन, तो इन 5 बाइक्स पर डालें नजर, कीमत 2 लाख से भी कम - Cruiser Bikes in India - CRUISER BIKES IN INDIA

Cruiser Bikes in India, भारतीय बाजार में कई शानदार क्रूजर बाइक्स बेची जा रही हैं. हम यहां आपको टॉप-5 क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से कम है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-सी बाइक्स शामिल हैं.

CRUISER BIKES IN INDIA
टॉप 5 क्रूजर बाइक्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 7, 2024, 8:46 PM IST

हैदराबाद: भारतीय दोपहिया बाजार में पिछले कई सालों से मॉडर्न-क्लासिक बाइक्स और क्रूजर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां इस कैटेगरी में स्वदेशी बाइक निर्माता अपनी बाइक्स बेच रहे हैं, वहीं कई विदेशी बाइक निर्माता भी इस कैटेगरी में मॉडर्न-क्लासिक बाइक्स और क्रूजर बाइक्स को बेच रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम यहां आपको पांच मॉडर्न-क्लासिक और क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 2 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350

1. Royal Enfield Classic 350: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी अपनी इस बाइक को 1.93 लाख से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस बाइक में 349cc का इंजन मिलता है, जो 20 bhp पावर और 27 एनएम टॉर्क देता है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह बाइक 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है और कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 37.77 लीटर/प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Jawa 42

2. Jawa 42: लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में शुरुआत करने के बाद से Jawa Motors की Jawa 42 को लोगों ने काफी पसंद किया. कंपनी इस बाइक को 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस बाइक में 293cc का इंजन मिलता है, जो 27bhp का पावर और 26 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक देती है और यह बाइक 33 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.

Honda CB350

3. Honda CB350: जापानी बाइक निर्माता कंपनी Honda भी इस रेस में पीछे नहीं है और भारत में अपनी Honda CB350 को बेच रही है. कंपनी इस बाइक में 348cc का इंजन इस्तेमाल करती है, जो 21 bhp की पावर और 29 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 42.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. CB350 को 1.99 लाख से 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

Royal Enfield Bullet

4. Royal Enfield Bullet: यह बाइक कई सालों से भारत में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. स्वेदशी बाइक निर्माता कंपनी Bullet को 1.73 लाख से 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. कंपनी इसमें 349cc का इंजन इस्तेमाल करती है, जो 20 bhp पावर और 27 एनएम टॉर्क देता है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 37 लीटर/प्रति लीटर का माइलेज देती है.

TVS Ronin

5. TVS Ronin: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor भी अपनी TVS Ronin क्रूजर बाइक को बाजार में बेच रही है. कंपनी इस बाइक में 225cc का इंजन इस्तेमाल करती है, जो 20bhp की पावर और 19.93 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. Ronin 40.77 लीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. कीमत की बात करें तो इसे 1.49 लाख से 1.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details