हैदराबाद: भारतीय दोपहिया बाजार में पिछले कई सालों से मॉडर्न-क्लासिक बाइक्स और क्रूजर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां इस कैटेगरी में स्वदेशी बाइक निर्माता अपनी बाइक्स बेच रहे हैं, वहीं कई विदेशी बाइक निर्माता भी इस कैटेगरी में मॉडर्न-क्लासिक बाइक्स और क्रूजर बाइक्स को बेच रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही एक बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम यहां आपको पांच मॉडर्न-क्लासिक और क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 2 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
1. Royal Enfield Classic 350: स्वदेशी बाइक निर्माता कंपनी अपनी इस बाइक को 1.93 लाख से 2.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस बाइक में 349cc का इंजन मिलता है, जो 20 bhp पावर और 27 एनएम टॉर्क देता है, जिसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह बाइक 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है और कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 37.77 लीटर/प्रति लीटर का माइलेज देती है.
2. Jawa 42: लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से भारतीय बाजार में शुरुआत करने के बाद से Jawa Motors की Jawa 42 को लोगों ने काफी पसंद किया. कंपनी इस बाइक को 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. इस बाइक में 293cc का इंजन मिलता है, जो 27bhp का पावर और 26 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. कंपनी बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक देती है और यह बाइक 33 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.