हैदराबाद: भारत में स्मार्टफोन का मार्केत दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले करीब एक दशक में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट काफी तेजी से बढ़ता आ रहा है और आगे भी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इस बात को आंकड़ों में समझें तो एक मार्केट रिसर्च फर्म की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 2025 में भारत का स्मार्टफोन मार्केट $50 बिलियन (लगभग 4.2 लाख करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकता है और अपनी सबसे हाई वैल्यूएशन पर पहुंच सकता है.
यह ग्रोथ ऑरोजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चर्स (OEMs) द्वारा अपनाए गए वैल्यू-सेंट्रिक एप्रोच और भारतीय ग्राहकों द्वारा हाई स्पेसिफिकेशन्स वाले प्रीमियम डिवाइसेज की बढ़ती मांग के कारण हुई है. कुल मिलाकर, देश के स्मार्टफोन मार्केट में साल-दर-साल (YoY) 6 प्रतिशत की वृद्धि देखने की उम्मीद है.
2025 में कैसा होगा भारत का स्मार्टफोन मार्केट
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की रिटेल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 2025 में पहली बार $300 (लगभग ₹26,000) के आंकड़े को पार कर सकती है. इससे बाजार की कुल वैल्यूएशन $50.3 बिलियन (लगभग 4.3 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी. इस बात को समझने के लिए आप 2025 की संभावित वैल्यूएशन की तुलना 2021 के टोटल मार्केट वैल्यूशन से कर सकते हैं. 2021 में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट का टोटल वैल्यूएशन $37.9 बिलियन (लगभग 3.2 लाख करोड़ रुपये) था. 2021 और 2025 के इन आंकड़ों को देखकर समझ में आता है कि भारत में स्मार्टफोन्स की मांग कितनी तेजी से बढ़ी है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्मार्टफोन यूज़र्स अब प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम (30,000 रुपये से ऊपर वाले) सेगमेंट वाले फोन खरीदने की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं. यह भारतीय स्मार्टफोन यूज़र्स की पसंद में आ रहे बदलाव को दर्शाता है, जिसका असर स्मार्टफोन मार्केट की वैल्यूशन पर भी दिखाई दे रहा है. यूज़र्स की पसंद में आए इस बदलाव की अगुवाई एप्पल और सैमसंग जैसी ब्रांड्स कर रही हैं.