हैदराबाद: भारत के साथ ही दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय है. इस बीच यूजर्स के लिए व्हाट्सएप लगातार अपने फीचर्स को अपडेट कर रहा है. सोशल मीडिया ग्रुप मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग एप अब यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए लेटेस्ट फीचर लेकर आया है, जिसके अनुसार अब व्हाट्सएप को आप अपनी भाषा में चला सकेंगे. व्हाट्सएप आईओएस पर 40 से अधिक भाषाओं में और एंड्रॉइड डिवाइस पर 60 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है.
बता दें कि व्हाट्सएप आईओएस पर 40 से अधिक और एंड्रॉइड डिवाइस पर 60 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है. वहीं, भारत में इस फीचर के अपडेट होने से यूजर्स को काफी सुविधा मिल जाएगी. दरअसल भारत में हिंदी, तेलुगू, बंगाली, तमिल, कन्नड़, गुजराती के साथ ही और कई अन्य भाषाएं लोग बोलते हैं और इस फीचर के बाद से अपनी भाषा में व्हाट्सएप चलाना शानदार रहेगा. इस खबर को पढ़कर यदि आप खुश हो गए हैं तो अब हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप भाषा को अपनी क्षेत्रीय भाषा में कैसे सेट कर सकते हैं. नई सुविधा एंड्रॉइड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.