दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

2025 Honda Unicorn भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या मिले हैं नए फीचर्स - 2025 HONDA UNICORN LAUNCHED

Honda Motorcycle ने अपनी 2025 Honda Unicorn को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उतारा है.

2025 Honda Unicorn
2025 Honda Unicorn (फोटो - Honda Motorcycle India)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Dec 26, 2024, 3:32 PM IST

हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda Motorcycle India ने हाल ही में अपडेटेड Activa 125, SP 125 और SP160 को लॉन्च किया है. अब कंपनी ने अपनी 2025 Honda Unicorn को लॉन्च कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स को OBD2B नियमों के तहत अपडेट किया है और नई Unicorn को भी यही अपग्रेड दिए गए हैं.

इसके साथ ही 2025 Honda Unicorn को कई अपडेट और फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसके साथ ही इसकी कीमत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी भी हुई है. 2025 होंडा यूनिकॉर्न को कंपनी ने 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उतारा है, जो इसके मौजूदा मॉडल की तुलना में 8,000 रुपये ज्यादा महंगा है.

नए मॉडल की बात करें तो 2025 Honda Unicorn में ऑल-एलईडी हेडलाइट लगाई गई है, लेकिन हेडलाइट यूनिट का डिज़ाइन और लेआउट पहले जैसा ही रखा गया है. 2025 Honda Unicorn को अपडेट के तौर पर ऑल-डिजिटल LCD क्लस्टर भी दिया गया है, जो गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और 'इको' इंडिकेटर प्रदर्शित करता है. इसके अलावा कंपनी ने मोटरसाइकिल में अब 15-वॉट का यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट भी दे दिया है.

2025 Honda Unicorn मौजूदा 162.71cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो पहले से थोड़ा ज़्यादा पावर देता है. यह इंजन 13.1bhp की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क देता है, जिसके साथ पहले की तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. 2025 Honda Unicorn को कुल तीन कलर ऑप्शन - पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक कलर में पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details