जल्द आने वाला है Force Gurkha का 5-डोर वर्जन, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें क्या होगा खास - Force Motors India - FORCE MOTORS INDIA
Force Gurkha SUV Teaser Released, ऑफ-रोड SUV निर्माता कंपनी Force Motors अपनी लोकप्रिय Force Gurkha SUV के 5-डोर वर्जन को जल्द ही बाजार में उतारने वाला है. कंपनी ने इसके टीजर को जारी किया है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2024 Force Gurkha 3-डोर वर्जन के साथ ही लॉन्च कर सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसमें क्या कुछ मिलने वाला है.
हैदराबाद: Force Motors अपनी ऑफ-रोड SUV Force Gurkha का 5-डोर वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारने वाली है, जिसे लेकर कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है. बता दें कि कंपनी इस SUV के 5-डोर वर्जन पर काफी लंबे समय से काम कर रही है.
Force Gurkha SUV
Gurkha का नया 5-डोर मॉडल इसके 3-डोर मॉडल के ऊपर स्थित होगा, जो ऑफ-रोड उत्साही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है. Force Gurkha का 5-डोर वर्जन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है, क्योंकि इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी Mahindra Thar का 5-डोर वर्जन आगामी15 अगस्त के आसपास पेश किया जाएगा.
Force Gurkha 5-डोर का एक्टीरियर: आगामी Force Gurkha 5-डोर वाली SUV साल 2022 से कंपनी के पाइपलाइन में हैं. कंपनी द्वारा जारी टीजर में इसके एक्सटीरियर की कुछ झलक देखने को मिलती है. टीजर के अनुसार इस SUV के व्हीलबेस को इसके 3-डोर वर्जन के मुकाबले लंबा रखा गया है.
Force Gurkha SUV
इसके अतिरिक्त इसकी विंडोज और दरवाजे की एक अतिरिक्त जोड़ी लगाई गई है. इसके लिए इस SUV को संशोधित लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनाया गया है. टीज़र में स्नोर्कल के साथ गोलाकार एलईडी हेडलैम्प और नए अलॉय व्हील मिलने वाले हैं.
Force Gurkha SUV
Force Gurkha 5-डोर का इंटीरियर: नई Force Gurkha 5-डोर SUV का लंबा व्हीलबेस केबिन के अंदर ज्यादा स्पेस प्रदान करता है. इसका मतलब यह है कि पीछे बैठने वालों को आसानी से अंदर आने और बाहर निकलने के लिए अधिक जगह मिलेगी. तीन दरवाजों वाले वर्जन में पीछे बैठने वालों को टेलगेट से या आगे की सीटों को आगे खिसकाकर प्रवेश करना होता है.
Force Gurkha SUV
यह प्रक्रिया कुछ लोगों के लिए थोड़ा बोझिल हो सकती है. माना जा रहा है कि आगामी 5-डोर वर्जन को पांच, छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है. उम्मीद है कि इसके अलावा इसका इंटीरियर डिजाइन 3-डोर वर्जन जैसा ही रहेगा.
Force Gurkha 5-डोर का पावरट्रेन:आपको बता दें कि Force Gurkha 5-डोर SUV में Mercedes-Benz से मिलने वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा. यह इंजन 89 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.
Force Gurkha SUV
इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट व रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ 4x4 सिस्टम दिया जाएगा. कीमत की बात करें तो इसके 3-डोर वर्जन को 15.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है, जबकि इसके 5-डोर वर्जन की कीमत इससे करीब 2 से 3 लाख रुपये अधिक होगी.