उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पोस्ट से हड़कंप, हल्द्वानी कोतवाली पहुंची कई थानों की पुलिस, फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई, जानें वजह - threatened on Facebook

नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में एक फेसबुक की वजह से पूरे शहर की पुलिस परेशान रही. मामले की गंभीर को देखते हुए हल्द्वानी कोतवाली में फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया गया था. आप भी जानें कैसे एक फेसबुक पोस्ट से पूरे जिले की पुलिस हिल गई थी.

HALDWANI POLICE STATION
हल्द्वानी कोतवाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 5, 2024, 8:37 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में सोमवार पांच अगस्त को फेसबुक की एक पोस्ट ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस समेत पूरे शहर की फोर्स और एलआईयू की टीम पूरे शहर में इधर-उधर भागती हुई नजर आई. इतना ही नहीं हल्द्वानी कोतवाली में कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया था.

दरअसस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर किसी युवक ने पोस्ट किया कि वो हल्द्वानी कोतवाली में आत्मदाह करेगा. जैसे ही ये पोस्ट हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तो वहां हड़कंप सा मच गया. युवक की इस धमकी के बाद पुलिस भी एक्टिव हो गई और युवक की तलाश में जुट गई.

पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था. हल्द्वानी कोतवाली में कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी. वहीं दमकल विभाग की टीम को भी हल्द्वानी कोतवाली में बुलाया गया. पुलिस फेसबुक पोस्ट करने वाला युवक का इंतजार करती रही, लेकिन वो दोपहर बाद तक भी थाने नहीं पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

बताया जा रहा है कि करीब एक माह पूर्व चोरगलिया थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी. चोरगलिया थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें एक पक्ष ने अपने ऊपर की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है. उसी में से एक पक्ष के युवक ने रविवार शाम फेसबुक पर पोस्ट साझा की वह सोमवार की सुबह पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करेगा, लेकिन अगली सुबह वह बहुउद्देशीय भवन में प्रदर्शन करने के बजाय चेतावनी दी कि वह हल्द्वानी कोतवाली में आत्मदाह करेगा.

युवक की धमकी के बाद कोतवाली में कई थानों की पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई. पुलिस चारों ओर फैल गई, ताकि युवक ऐसा कोई कदम उठाए तो उसे रोका जा सके. सोमवार दोपहर तक पुलिस युवक का इंतजार करती रही, लेकिन वो हल्द्वानी कोतवाली नहीं पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि चोरगलिया थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. आत्मदाह चेतावनी देने वाले युवक के खिलाफ भी करवाई जाएगी.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details