उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के युवक ने बनाई मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक, ₹5 के खर्च में चलती है 60 किलोमीटर - रुड़की इलेक्ट्रिक बाइक

Missile Electra Bike in Roorkee रुड़की में एक युवक ने गजब का आविष्कार किया है. युवक ने इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. जिसे उसने मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक नाम दिया है. इस बाइक की खासियत ये है कि यह बैटरी पर चलती है. जो एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलती है. जिसमें 5 रुपए की बिजली खर्च होती है. जानिए इसकी खासियतें...

Missile Electra Bike
मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 8:07 PM IST

रुड़की के युवक ने बनाई मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक

रुड़की: कहते हैं अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. ऐसी ही बानगी रुड़की में देखने को मिली है. जहां एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए 5 रुपए की बिजली में 60 किलोमीटर तक चलने वाली मिसाइल नाम से इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. इस इलेक्ट्रा बाइक को बनाने में युवक को 2 महीने का समय लगा है. युवक ने बाजारों में बिक रही इलेक्ट्रिक बाइकों से बहुत ही कम कीमत पर यह बाइक तैयार की है.

दरअसल, आज के दौर में पेट्रोल के दाम चरम पर पहुंच गए हैं. जिसे देखते हुए रुड़की के आमिर मलिक नाम के एक युवक ने पेट्रोल से मुक्ति पाने के लिए मिसाइल नाम से इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. जो 5 रुपए की बिजली में 60 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रा बाइक तैयार की है. रुड़की के इस्लाम नगर कॉलोनी के रहने वाले आमिर मलिक ने बताया कि उसने अपने जीजा की मदद से बैटरी से चलने वाली बाइक बनाई है. जो 5 रुपए के बिजली के खर्च में एक बार चार्ज होकर 60 किलोमीटर तक दौड़ती है.

मिसाइल इलेक्ट्रा बाइक

आमिर मलिक ने बताया कि आज के समय में पेट्रोल की कीमतें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस बाइक का आविष्कार किया है. इस इलेक्ट्रा बाइक को बनाने में उसे 2 महीने का समय लगा है. अब आमिर की बाइक सड़क पर दौड़ने के लिए तैयार है. इस बाइक से जहां पेट्रोल की बचत हो रही है तो प्रदूषण फैलने का भी कोई खतरा नहीं है. वहीं, आमिर मलिक की ओर से तैयार की गई बाइक को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details