रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. खबर है कि दिल्ली जयपुर हाईवे संगवाडी फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला. युवक के हाथ-पांव कपड़े से बंधे हुए थे. लाश काफी दिन पुरानी बताई जा रही है. जब शव से बदबू आने लगी तो आस-पास से गुजर रहे लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद कसोल थाना पुलिस व डीएसपी बावल नरेंद्र कुमार सीआईए की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस का कहना है कि अभी तक लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल बावल के शवगृह में रखवा दिया है. मृतक की उम्र करीब 40 के आस-पास बताई जा रही है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया है. लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है. डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली जयपुर हाईवे संगवाडी फ्लाईओवर के पास एक शव पड़ा है. शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा.