श्रीगंगानगर.एक विवाहिता से संबंध रखने पर 18 वर्षीय एक युवक को महिला के पति तथा उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद पेड़ से उल्टा लटका दिया और पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. युवक की हत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने युवती, उसके पति समेत अनेक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जांच अधिकारी एसआई राजेश कुमार के अनुसार घायल युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं.
घटना श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र की है. राजेश कुमार के अनुसार मारपीट से बुरी तरह घायल हुए युवक द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवक मनप्रीतसिंह पुंजाब का निवासी है. पिछले एक वर्ष से एक गांव में अपनी बहन के पास रह रहा है. पास ही के गांव में एक विवाहित युवती से इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और दोनों में प्यार हो गया.
पढ़ें:विवाहिता को हुआ भतीजे से प्यार, दोनों ने मिलकर पति को हटाया रास्ते से, गला घोंटकर की हत्या