उत्तराखंड

uttarakhand

मेले में दो गुटों के बीच विवाद में युवक की हत्या, तलवार से हमला कर फरार हुए हमलावर - murder of youth in laksar

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 2, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 3:53 PM IST

Murder of Youth in Laksar लक्सर में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. दूसरा पक्ष मौके से फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Murder of Youth in Laksar
मेले में दो गुटों के बीच विवाद में युवक की हत्या. (PHOTO- ETV BHARAT)

मेले में दो गुटों के बीच विवाद में युवक की हत्या. (VIDEO- ETV BHARAT)

लक्सर:हरिद्वार के लक्सर में बहन के ससुराल गए 20 वर्षीय युवक की गांव के कुछ युवकों ने हत्या कर दी. युवक के भाई की गांव के कुछ लड़कों के साथ कहासुनी हो गई थी. मृतक युवक विवाद छुड़ाने गया तो हमलावरों ने युवक के गले पर तलवार से वार कर दिया. इससे युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, मामला पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर का है. थाना क्षेत्र के ही गांव नसीरपुर खुर्द निवासी अमन उर्फ रविंद्र अपनी बहन के ससुराल शाहपुर में था. वहां गुरूद्वारा साहिब का एक दिवसीय मेला लगा हुआ था. मेला देखने के लिए अमन की बुआ का लड़का मोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी बिजनौर भी मेला देखने के लिए गया हुआ था. मेला देखने दौरान शाहपुर गांव के सरबजीत उर्फ गोलू और उसके साथियों के साथ अमन और मोहित का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

इस दौरान मोहित के साथी सुमित और निखिल भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर सरबजीत और मोहित के बीच हाथापाई हो रही थी. ये देख अमन ने मोहित को सरबजीत और उसके साथियों से छुड़ाने की कोशिश की तो गुस्साए सरबजीत ने अमन पर गले पर तलवार से वार कर दिया. तलवार की वार से अमन नीचे गिर गया. ये देख हमलावर सरबजीत और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मोहित ने शाहपुर अपनी बहन के घर दी. आनन-फानन में अमन को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जुटाई. लेकिन झगड़ा के कारण का पता नहीं चल सका. पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है.

थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक अमन के भाई जसबिंदर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल सभी हमलावर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ेंः38 लूट और चोरी करने वाला शातिर चढ़ा उत्तराखंड STF के हत्थे

Last Updated : Jun 2, 2024, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details