हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में मंडरा रहा हीट वेव का खतरा, 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी, इस दिन होगी प्री मानसून की एंट्री - Himachal Weather Update - HIMACHAL WEATHER UPDATE

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में फिर से हीट वेव का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेव के खतरे को देखते हुए 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल में 17 जून से प्री मानसून के आने की उम्मीद जताई गई है.

हिमाचल में मंडरा रहा हीट वेव का खतरा
हिमाचल में मंडरा रहा हीट वेव का खतरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 7:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 8:00 PM IST

हिमाचल में मंडरा रहा हीट वेव का खतरा (ETV Bharat)

शिमला:देश भर के कई राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी का आलम यह है कि मौसम विभाग ने हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव के खतरे को देखते हुए बुधवार से 48 घंटे तक का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने 17 जून को हिमाचल में प्री मानसून आने की उम्मीद जताई है.

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार से एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, 17 जून के आसपास प्रदेश में प्री मानसून आने की संभावना है. लिहाजा उसके बाद प्रदेश में हीट वेव राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश के सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान प्रदेश में हीट वेव का प्रभाव देखने को मिल सकता है. जिला हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में कल से हीट वेव को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री मानसून के आने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश के सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में हीट वेव से भी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:उफ्फ ये गर्मी: हिमाचल में पारा 42°C के पार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल, बाजार हुए वीरान!

Last Updated : Jun 11, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details