शिमला:देश भर के कई राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी का आलम यह है कि मौसम विभाग ने हिमाचल के मैदानी इलाकों में हीट वेव के खतरे को देखते हुए बुधवार से 48 घंटे तक का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने 17 जून को हिमाचल में प्री मानसून आने की उम्मीद जताई है.
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार से एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, 17 जून के आसपास प्रदेश में प्री मानसून आने की संभावना है. लिहाजा उसके बाद प्रदेश में हीट वेव राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.