उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पैदल रूट पर शुरू हुआ आवागमन, जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त मार्ग दुरुस्त - Jangalchatti Kedarnath Walkway - JANGALCHATTI KEDARNATH WALKWAY

Jangalchatti Kedarnath Walkway, Kedarnath walking route जंगलचट्टी केदारनाथ पैदलमार्ग को दुरूस्त कर लिया गया है. यहां से यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. अभी इस मार्ग पर घोड़े खच्चरों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

JANGALCHATTI KEDARNATH WALKWAY
केदारनाथ पैदल पर शुरू हुआ आवागमन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 5:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल पर आवागमन शुरू हो गया है. जंगलचट्टी के पास क्षतिग्रस्त हुए मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है. मार्ग दुरुस्त होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. पैदल मार्ग को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन ने लगाातार एक्शन में था. रास्ता खुल जाने के बाद बाबा के भक्तों में भी ख़ुशी देखने को मिल रही है. पैदल मार्ग पर अभी घोड़े खच्चरों की आवाजाही बंद है.

बता दें बीते शुक्रवार रात्रि को गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते तकरीबन 10 से 15 मीटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. शनिवार को यहां पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर व देर सांयकाल मुख्य पैदल मार्ग को कुछ हद तक ठीक करते हुए केदारनाथ की ओर से वापस आ रहे सभी यात्रियों को गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग की ओर रवाना कर दिया गया था.

केदारनाथ पैदल पर शुरू हुआ आवागमन (ETV BHARAT)

रविवार प्रातःकाल केदारनाथ की ओर से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग से ऊपर की ओर भेजा गया. इस स्थान पर दोनों ओर से होने वाली आवाजाही को सुरक्षित तरीके से संचालित किए जाने को लेकर सुरक्षाबल (स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ) तैनात हैं. केवल पैदल चलने वाले यात्रियों को ही यहां से जाने दिया जा रहा है.

घोड़ा-खच्चरों का संचालन यहां पर मार्ग के पूरी तरह से तैयार होने पर किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने बताया केदारनाथ पैदल मार्ग को मजदूरों और सुरक्षा जवानों ने आवाजाही के लिए तैयार कर दिया. पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षित तरीके से आवाजाही हो रही है.

पढे़ं-केदारनाथ-बदरीनाथ तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगा 'भारत गौरव ट्रेन' - Bharat Gaurav Train

Last Updated : Sep 22, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details