डिप्टी सीएम ने बताया आदिवासियों को प्रकृति का सच्चा रक्षक, कांग्रेस ने लगाया ट्रायबल की उपेक्षा का आरोप - Deepak Baij wrote letter to CM - DEEPAK BAIJ WROTE LETTER TO CM
डिप्टी सीएम अरुण साव ने आदिवासियों को प्रकृति का सच्चा रक्षक बताया है. अरुण साव ने कहा कि मोदी जी की सरकार में आदिवासियों को सम्मान मिला है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर ट्रायबल सोसाइटी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया.
रायपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों को बधाई दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ''आदिवासी प्रकृति के रक्षक हैं. आदिवासी प्रकृति के प्रेमी और संरक्षक हैं''. अरुण साव ने कहा कि ''केंद्र में जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए लगातार काम हो रहे हैं. मोदी जी ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बिठाने का सम्मानजनक काम किया''.
आदिवासी है प्रकृति के रक्षक (ETV Bharat)
'आदिवासी हैं प्रकृति के सच्चे रक्षक': अरुण साव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि'' केंद्र में जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब से आदिवासियों को उनका हक मिलना शुरु हुआ है. मोदी जी की सरकार में आदिवासियों के विकास को लेकर काम किया गया. आदिवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का काम मोदी जी ने किया. मोदी जी ने देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बिठाने का काम किया.''
''हमारे देश और प्रदेश में प्रकृति के बहुत नजदीक रहने वाले बहुत सारे लोग हैं. मैं सभी को विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई देता हूं. मोदी जी की सरकार बनने के बाद से आदिवासी लोगों के जीवन में भारी बदलाव आया है. राष्ट्रपति के पद पर आज एक महिला आदिवासी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है''. - अरुण साव, डिप्टी सीएम
दीपक बैज ने सीएम साय को लिखा पत्र: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है. पीसीसी चीफ ने अपने X अकाउंट पर भी पत्र को शेयर किया है.पत्र के माध्यम से पीसीसी चीफ ने कई आरोप सरकार पर लगाए हैं. "आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित आरक्षण विधेयक पिछले डेढ़ सालों से राजभवन में लंबित है. मेरी मंशा मात्र इतनी है कि इस आदिवासी बहुल प्रदेश का आदिवासी अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है''.