World Chess Champion :भारत के शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रच डाला है. 18 साल की उम्र में डी गुकेश शतरंज के नए विश्व चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिंग लिरेन को हराकर अपनी बादशाहत कामय कर ली है. डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम कर डाला.
डोम्माराजू गुकेश बने वर्ल्ड चेस चैंपियन :डोम्माराजू गुकेश ने इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है. वे विश्व चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे शतरंज खिलाड़ी है.आपको बता दें कि करीब 12 साल के बाद किसी भारतीय ने इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. डी गुकेश के पहले विश्वनाथन आनंद शतरंज के विश्व चैंपियन की उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2012 में विश्व चेस चैंपियनशिप जीती थी.18 साल के डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 14वें गेम में 1-0 से हरा दिया और वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
हरियाणा सीएम ने दी बधाई :वहीं डोम्माराजू गुकेश की इस उपलब्धि पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए डी गुकेश को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि " भारत के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं. अभी 18 वर्ष के हैं. इसके साथ ही विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
दीपेंद्र हुड्डा ने भी दी बधाई :वहीं इस बीच हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी डी गुकेश को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.