उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल निर्माण को केंद्र से अनुमति मिलने के बाद सुरंग में फंसे रहे मजदूर अब धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं. वापस लौटने वालों में बिहार के बांका जिले के वीरेंद्र किसकू भी शामिल हैं. वीरेंद्र ने बताया कि परिजनों ने उन्हें काम पर वापस आने से रोका था, लेकिन वह उन्हें समझा-बुझाकर वापस काम पर लौट आए हैं. उन्होंने कहा उन्हें किसी तरह का डर नहीं है. उनका मेडिकल चेकअप हो चुका है, जो भी काम बताया जाएगा वह उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं.
12 नवंबर को हुआ था सिलक्यारा टनल में भूस्खलन:गौर हो कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था. उसके बाद से ही सुरंग का निर्माण कार्य बंद था. करीब साढ़े चार किमी लंबी बनने वाली इस सुरंग का 480 मीटर निर्माण शेष है.