नई दिल्ली:देशभर में नवरात्रि की थूम देखी जा रही है, ऐसे में भला राजधानी कैसे पीछे रहे. इसी कड़ी में दिल्ली का मिनी बंगाल कहे जाने वाले सीआर पार्क स्थित काली मंदिर के 51 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है. साथ ही भव्य पंडाल में माता की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर काम किया जा रहा है. काली मंदिर के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप गांगुली ने बताया कि, यहां नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग दर्शन-पूजन के लिए आते हैं, जिसे लेकर तमाम तैयारियां की गई हैं.
इस दिन से शुरू होगी पूजा:उन्होंने बताया कि, यहां पंडाल में स्थापित की जाने वाली मूर्ति ईको फ्रेंडली बनाई गई है. साथ ही पंडाल को भी ईको फ्रेंडली बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. यहां पर पूजा आठ अक्टूबर, यानी पंचमी तिथि से शुरू होगी और 13 अक्टूबर को माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ इसका समापन होगा. इसकी तैयारियां एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं.
इस बार के पूजा पंडाल को महिला सुरक्षा को समर्पित किया गया है, जो इन दिनों राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बना हुआ है. पंडाल में महिला सुरक्षा के सपोर्ट में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया जा रहा है.- प्रदीप गांगुली, जॉइंट सेक्रेटरी, काली मंदिर