दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के सीआर पार्क में बन रहा ईको फ्रेंड्ली पंडाल, बांसुरी स्वराज करेंगी आनंद मेले का उद्घाटन - eco friendly pandal in cr park - ECO FRIENDLY PANDAL IN CR PARK

राजधानी के सीआर पार्क इलाके में इस बार ईको फ्रेंड्ली पंडाल बनाया जा रहा है. इस बारे में काली मंदिर के जॉइंट सेक्रेटरी ने बताया.

सीआर पार्क में बन रहा ईको फ्रेंड्ली पंडाल
सीआर पार्क में बन रहा ईको फ्रेंड्ली पंडाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2024, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में नवरात्रि की थूम देखी जा रही है, ऐसे में भला राजधानी कैसे पीछे रहे. इसी कड़ी में दिल्ली का मिनी बंगाल कहे जाने वाले सीआर पार्क स्थित काली मंदिर के 51 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है. साथ ही भव्य पंडाल में माता की बड़ी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर काम किया जा रहा है. काली मंदिर के जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप गांगुली ने बताया कि, यहां नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग दर्शन-पूजन के लिए आते हैं, जिसे लेकर तमाम तैयारियां की गई हैं.

इस दिन से शुरू होगी पूजा:उन्होंने बताया कि, यहां पंडाल में स्थापित की जाने वाली मूर्ति ईको फ्रेंडली बनाई गई है. साथ ही पंडाल को भी ईको फ्रेंडली बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. यहां पर पूजा आठ अक्टूबर, यानी पंचमी तिथि से शुरू होगी और 13 अक्टूबर को माता की प्रतिमा के विसर्जन के साथ इसका समापन होगा. इसकी तैयारियां एक महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं.

इस बार के पूजा पंडाल को महिला सुरक्षा को समर्पित किया गया है, जो इन दिनों राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बना हुआ है. पंडाल में महिला सुरक्षा के सपोर्ट में सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया जा रहा है.- प्रदीप गांगुली, जॉइंट सेक्रेटरी, काली मंदिर

यह भी पढ़ें-नवरात्रि के तीसरे दिन मंदिरों में मां चंद्रघंटा की पूजा, उमड़े श्रद्धालु

श्रद्धालुओं से की गई ये अपील:उन्होंने आगे बताया कि, यहां आयोजित किए जाने वाले आनंद मेले का उद्घाटन के लिए सांसद बांसुरी स्वराज आएंगी. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 100 से अधिक वॉलंटियर्स की टीम बनाई गई है. साथ ही पुलिस की भी मदद ली जाएगी. वहीं वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वह पंडाल में आते वक्त अपने साथ अपनी जरूरी जानकारी की पर्ची रखें, ताकि किसी भी इमरजेंसी में उन्हें यहां मौजूद डॉक्टर्स अटेंड कर सकें.

यह भी पढ़ें-झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन हुई मां चंद्रघंटा की पूजा, देखिए तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details