नैनीताल:तल्लीताल हरिनगर क्षेत्र में सार्वजनिक नल का कनेक्शन काटने के दौरान हंगामा हो गया. कनेक्शन कटने से नाराज लोगों ने जल संस्थान की टीम का घेराव कर जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा. लोगों ने सार्वजनिक स्थल पर कनेक्शन को दोबारा जोड़ने की मांग की है.जल संस्थान अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि सार्वजनिक नल का लोग घरेलू प्रयोग कर रहे थे. जिससे पानी का उपभोग बढ़ने के साथ ही विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी. जिस कारण कनेक्शन हटाया गया है.
सार्वजनिक नल का कनेक्शन काटने पर महिलाओं का चढ़ा पारा, जताया विरोध - Nainital News
Nainital Water Problem नैनीताल में सार्वजनिक नल का कनेक्शन काटने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक नल से लोग वर्षों से अपनी प्यास बुझाते हैं. इसके बावजूद विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है.
![सार्वजनिक नल का कनेक्शन काटने पर महिलाओं का चढ़ा पारा, जताया विरोध Nainital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/1200-675-20596054-thumbnail-16x9-pic-ne.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 26, 2024, 9:37 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 10:00 AM IST
सार्वजनिक वाटर कनेक्शन काटने का विरोध:गौर हो कि जल संस्थान की टीम हरिनगर क्षेत्र में सार्वजनिक नलों का कनेक्शन काटने पहुंची. एक नल का कनेक्शन काटते ही एकत्रित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने टीम का घेराव व नारेबाजी करते हुए कहा कि वर्षों से लोग सार्वजनिक नल से अपनी प्यास बुझाते हैं. कृष्णपुर को आने-जाने वाले राहगीरों के साथ ही तमाम आवाजाही करने वाले लोग उक्त सार्वजनिक नल पर ही निर्भर हैं. लोगों के विरोध को देखते हुए जल संस्थान की टीम एक कनेक्शन काट कर वापस लौट आई. जिसके बाद निवर्तमान सभासद रेखा आर्य के नेतृत्व में तमाम लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे.
पढ़ें-चिन्यालीसौड़ के चार गांवों की जल्द दूर होगी पेयजल किल्लत, 5.69 करोड़ से चल रहा पंपिंग योजना का कार्य
जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार:जहां लोगों ने जल संस्थान पर गरीब लोगों को पेयजल से वंचित करने के आरोप लगाए. वहीं मामले में जल संस्थान अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि सार्वजनिक नल का लोग घरेलू प्रयोग कर रहे थे. जिससे पानी का उपभोग बढ़ने के साथ ही विभाग को राजस्व की हानि हो रही थी. जिस कारण फिलहाल एक कनेक्शन हटाया गया है, शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जानी है.