उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में ग्रामीण महिला अपना रही स्वरोजगार, ले रहीं सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षण

Women taking sewing training in Vikasnagar देहरादून के साहिया क्षेत्र की महिलाएं केयर इंडिया द्वारा संचालित सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. ओएनजीसी एवं केयर इंडिया द्वारा स्वरोजगार शुरू करने के लिए महिलाओं को पूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 8:05 PM IST

विकासनगर:उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर सहिया क्षेत्र की करीब 30 महिलाएं इन दिनों 'केयर इंडिया' द्वारा संचालित सिलाई केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. सहिया क्षेत्र के आस-पास की 30 ग्रामीण महिलाएं इन दिनों मंडी समिति के एक भवन में चार महीने का सिलाई प्रशिक्षण केयर इंडिया एवं ओएनजीसी के सहयोग से मास्टर ट्रेनर विरेंद्र खन्ना से प्राप्त कर रही हैं.

पहाड़ों मे खेती बाड़ी और घर के कामकाजी महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. सिलाई के पहले पायदान से प्रशिक्षण शुरू करते हुए करीब एक माह बीतने के साथ साथ इनमें से कुछ महिलाएं काफी हद तक कपड़े सिलना सिख भी चुकी हैं. प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं सूट की कटिंग करना, सिलाई करने के साथ-साथ छोटी-छोटी बालिकाओं के कपड़े सिलना भी सिख रहे हैं.

प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने बताया कि सिलाई सीखकर हम अपने घर का कार्य करने के बाद गांव में दुकान खोलकर अपने कपड़ों की सिलाई का काम भी कर सकते हैं. इससे आमदनी के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ कर परिवार को भी मदद मिलेगी. केयर इंडिया देहरादून के चेयरमैन एनएस चौहान ने बताया कि ओएनजीसी एवं केयर इंडिया के संयुक्त प्रशिक्षण केंद्र का संचालन शुरू किया गया है. बताया कि स्वरोजगार शुरू करने के लिए महिलाओं को पूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी.

मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र खन्ना बताते हैं कि ओएनजीसी व केयर इंडिया की ओर से यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है. 30 महिला निशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण ले रही हैं. सभी महिलाएं सिलाई सिखने में मेहनत कर रही हैं और सिलाई की सभी बारिकियां सिखाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में 9 फरवरी से तीन दिवसीय 'किताब कौतिक' का आयोजन, 75 हजार के अधिक बुक्स का लगेगा मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details