हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में नेताओं के जीत की चाबी महिलाओं के हाथ, 3 लोकसभा और 6 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में किया अधिक मतदान - Women Voting percentage Himachal - WOMEN VOTING PERCENTAGE HIMACHAL

Women ahead in Voting: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार चार संसदीय क्षेत्रों में से तीन लोकसभा सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है. इसी तरह से विधानसभा की सभी छह सीटों पर भी महिलाएं ही वोट डालने में आगे रही हैं.

women voters in Himachal
हिमाचल में मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 8:49 PM IST

शिमला: हिमाचल में 1 जून को मतदान प्रकिया संपन्न होते ही लोकसभा सहित विधानसभा उपचुनाव में डटे नेताओं का भाग्य अब ईवीएम में कैद है जिसका फैसला अब कुछ घंटों बाद मंगलवार को सुबह 8 बजे ईवीएम खुलने के बाद होने वाला है लेकिन अगर प्रदेश की चार लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर हुए मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले चुनावों की तरह इस बार भी महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह के साथ वोटों की आहुति डाली है.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि इस बार चार संसदीय क्षेत्रों में से तीन लोकसभा सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया है. इसी तरह से विधानसभा की सभी छह सीटों पर भी महिलाएं ही वोट डालने में आगे रही हैं.

लोकसभा चुनाव में महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत:

लोकसभा सीटमहिला मतदातापुरुष मतदाता
हमीरपुर75.16%67.95%
मंडी74.19%72.13%
कांगड़ा71.18%64.64%
शिमला69.92%72.54%

ऐसे में अब चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे नेताओं के जीत की चाबी महिलाओं के हाथ में है. हिमाचल में 1 जून को चार संसदीय और विधानसभा की छह सीटों के लिए मतदान हुआ. इस बार भी महिलाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया. इस बात की गवाही चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान प्रतिशत के आंकड़े दे रहे हैं. इसके मुताबिक हमीरपुर संसदीय सीट में महिलाओं का सबसे अधिक 75.16 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. वहीं इस सीट पर 67.95 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया. देश की हॉट सीटों में शुमार मंडी सीट पर 74.19 फीसदी महिलाओं ने मतदान प्रकिया में भाग लिया. इसी तरह से इस सीट पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.13 फीसदी रहा. कांगड़ा लोकसभा सीट पर भी मतदान में महिलाओं ने बाजी मारी. इस सीट पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.18 फीसदी रहा. वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.64 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. शिमला लोकसभा सीट में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में कम मतदान किया. इस सीट पर 69.92 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.54 फीसदी रहा.

हिमाचल में वोट डालने के लिए लाइन में लगी महिलाएं (ETV Bharat)

विधानसभा उपचुनाव में महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत:

विधानसभा सीटमहिला मतदातापुरुष मतदाता
कुटलैहड़80.99.%72.83%
गगरेट77.95%72.40%
धर्मशाला72.52%69.90%
लाहौल-स्पीति77.39%72.77%
सुजानपुर78.78%68.46%
बड़सर77.05%61.16%

छह विधानसभा सीटों में पुरुषों की तुलना में महिलाएं मतदान में आगे रहीं. धर्मशाला विधानसभा सीट में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 72.52 फीसदी रहा. वहीं, इस सीट पर 69.90 फीसदी पुरुषों ने वोट डाले. लाहौल स्पीति सीट में 77.39 फीसदी महिला वोटरों ने मतदान का प्रयोग किया. इस सीट पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 72.77 फीसदी दर्ज किया गया. सुजानपुर में भी महिला मतदान प्रतिशत 78.78 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. यहां 68.46 फीसदी पुरुष वोटरों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया. वहीं, बड़सर में 77.05 फीसदी महिला वोटर मतदान केंद्र तक पहुंची. इसकी तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 61.16 फीसदी रहा. कुटलैहड़ विधानसभा सीट में भी 80.99 फीसदी महिला वोटरों में मतदान प्रकिया में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह दिखाया. इसके मुकाबले में 72.83 फीसदी पुरुष वोटर ही पोलिंग बूथ पर पहुंचे. गगरेट विधानसभा सीट में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 77.95 रिकॉर्ड किया गया. वहीं इस सीट पर पुरुष वोटरों का मतदान प्रतिशत 72.40 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें:क्या सचमुच फंसी है कंगना की सीट? मोदी और योगी की मंडी सीट पर रैली, एग्जिट पोल का इशारा, समझिए इसका मतलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details