ऊना:जिला ऊना के गगरेट उपमंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव बरामद हुआ है. गगरेट उपमंडल के आशादेवी अंबोटा सड़क पर स्थित एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव मिला है. शव निर्वस्त्र हालत में मिला है. वहीं, मृतका का चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका था और शव पर कीड़े चल रहे थे. जिसके कारण मृतका की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच की लग रही है. गगरेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.
स्थानीय लोगों को मिला पुलिया के नीचे शव
डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि मंगलवार सुबह अंबोटा आशादेवी मार्ग के पास कुछ स्थानीय लोग जंगल में घास काटने के लिए गए. इस दौरान ग्रामीणों को तेज बदबू आई. जब लोगों ने आसपास देखना शुरू किया तो पुलिया के नीचे देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए. पुलिया के नीचे एक महिला नग्न हालत में मृत पड़ी हुई थी. जिसके शव पर कीड़े चल रहे थे. ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस को दुष्कर्म का अंदेशा
वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने पाया कि एक महिला का नग्न अवस्था में क्षत-विक्षत शव पुलिया के नीचे पड़ा हुआ है. महिला का चेहरा इतनी बुरी तरह से बिगड़ चुका था कि उसके चेहरे पर भी कीड़े चल रहे थे. पुलिस ने अंदेशा जताया है कि महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया है. हालांकि मौत के असल कारणों का पता महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.