चंडीगढ़:हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी जीत के बाद नई सरकार के गठन की तैयारी कर रही है. 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए सीएम का शपथग्रहण होना है. 16 अक्टूबर 2024 को पंचकूला में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे. बैठक में सर्वसमत्ति से नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. अब वो 17 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में जानिए कि कौन हैं नायब सिंह सैनी जो लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनने जा रहे हैं.
अंबाला से हैं नायब सिंह सैनी :12 मार्च 2024 के पहले किसी को पता भी नहीं था कि एक युवा चेहरे को अचानक से बीजेपी हरियाणा की बागडोर सौंप देगी लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदलते हुए नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बना दिया. तब से अब तक वे ही हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. नायब सिंह सैनी की बात करें तो वे 25 जनवरी 1970 को हरियाणा के अंबाला के एक छोटे से गांव मिजापुर माजरा में पैदा हुए थे. नायब सिंह सैनी का परिवार कुरुक्षेत्र के इलाके से आता है लेकिन उनके जन्म से काफी पहले ही वे अंबाला के मिजापुर माजरा गांव में बस गए थे.
बिहार, यूपी में की पढ़ाई : सैनी ने यूपी के मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है. इससे पहले उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर के बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की थी. सैनी ने अंबाला में बीजेपी जॉइन की थी और वे अंबाला में बीजेपी ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर चुके हैं. फिर वे हरियाणा भाजपा के किसान मोर्चा के महासचिव भी बने. इसके अलावा उन्होंने अंबाला बीजेपी की युवा शाखा में सक्रिय सदस्य के तौर पर काम किया और अच्छे काम के चलते वे मनोहर लाल खट्टर की नज़रों में आ गए. सैनी ने अंबाला में गायों को बचाने के लिए काफी काम किया है.
पहले हारे, फिर जीते चुनाव :नायब सिंह सैनी ने 2010 में अंबाला जिले के नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन रामकिशन गुर्जर से हार गए. लेकिन फिर भी एक ओबीसी चेहरे के रूप में उनकी पहचान बन गई. 2014 में सैनी ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और 24,361 वोटों से विजयी हुए. इसके बाद वे साल 2015 से 2019 तक हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कुरूक्षेत्र से सांसद के तौर पर चुना गया. साल 2023 में उन्हें भाजपा की हरियाणा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.