जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 29 और 30 मई को झुंझुनू, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, अन्य जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 30 मई को लू का असर कम हो जाएगा. इसके बाद 31 मई को पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर पूर्वी जिलों में आंधी-बारिश के आसार बन रहे हैं.
वहीं, एक जून को राज्य के अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है. 30 और 31 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शेखावाटी समेत जयपुर संभाग के कुछ इलाके में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है. जून की शुरुआत में जयपुर का अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -हीट स्ट्रोक से हार्ट अटैक और लकवे का खतरा, घर से निकलने से पहले रखें ये सावधानी - Heat Wave In Rajasthan
चूरू-फलौदी में टेंपरेचर का टॉर्चर :मंगलवार को प्रदेश के चूरू में पारा 50.5 डिग्री पर पहुंच गया. चूरू में 26 साल बाद तापमान का अर्धशतक देखने को मिला. जबकि श्रीगंगानगर में 49.4 डिग्री तो फलौदी, पिलानी और करौली में 49 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच गया. जयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 46.6 डिग्री पर जा पहुंचा. प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान तेज गर्मी के साथ लू चल सकती है.
आज दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं. शाम को मौसम बदलेगा और तेज रफ्तार में हवा चल सकती है. फिलहाल गर्मी को लेकर पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा में अधिकांश स्थानों पर गंभीर लू चलने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -आज कुचामन में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 48 डिग्री पार, एसी कूलर फेल - Temperature Of Kuchaman
राजस्थान का अधिकतम तापमान :मंगलवार को चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गंगानगर में 49.4, पिलानी में 49.0, फलोदी में 49.0, बीकानेर में 48.3, कोटा में 48.2, जैसलमेर में 48.0, जयपुर में 46.6 और बाड़मेर में 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.