हिसार:हरियाणा में मौसम का बदलना जारी है. हरियाणा उत्तर भारत में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. दिन के समय तेज धूप से गर्मी बरकरार है. जबकि रात के समय ठंडी हवाओं से मौसम सर्द हो जाता है. इस बार दीपावली से पहले बारिश के आसार है. वहीं, पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी होने की भी संभावना है. जिसके चलते दीपावली से पहले ठंड की शुरुआत हो जाएगी.
दिवाली से पहले होगी बर्फबारी!: शहर में दिन के समय तापमान (35.3) तथा रात्रि के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रात के समय पार में (16.9) गिरावट दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक चंद्रमोहन के अनुसार हरियाणा दिल्ली एनसीआर में मौसम परिवर्तनशील और शुष्क बना हुआ है. इस माह के लास्ट में तापमान बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी पर एक दबाव क्षेत्र बन जाएगा. दिवाली तक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. इस कारण त्यौहार में ठंड बढ़ने की संभावना है.
त्योहारों के बीच बढ़ेगी ठिठुरन!: एक सप्ताह में देश के उत्तरी हिस्से तक मौसम में परिवर्तन हो रहा है. लेकिन पाकिस्तान में विक्षोभ की स्थिति बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो रही है. भारत में ठंड की शुरुआत पश्चिमी हवाओं के माध्यम से होती है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होती है. पिछले दिसंबर महीने में पश्चिमी विभोक्ष नहीं आया था. जिसके चलते ठंड की शुरुआत काफी देर से हुई थी.