शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. अक्टूबर महीने में बारिश की एक भी बूंद नहीं टपकी है. लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार लंबा खिंच सकता है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है.
बारिश न होने से लोग सूखी ठंड झेल रहे हैं. वहीं, कई जिलों में घने कोहरे और धुंध से परेशान हैं. नवंबर महीने में प्रेदश में लगभग शून्य के बराबर बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 11 नवंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की आंशका जताई थी, लेकिन शिमला में मौसम साफ बना हुआ है और सुबह से धूप खिली है. नवंबर महीने में भी सर्दियों के गर्म कपड़े अलमारियों में ही पैक है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 12 से लेकर 14 नवंबर तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. वहीं, 15 और 16 नवंबर को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, निचले और मैदानी क्षेत्रों में 17 नवंबर तक मौसम एकदम साफ रहेगा. यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. बीते 24 घंटे में भी कहीं बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. बारिश का किसान और बागवान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बारिश न होने के कारण अभी तक गेंहू की बुआई नहीं हो पाई है.