रामनगर: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच रामनगर में सांवल्दे नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. आलम ये है कि नेपाली फॉम नई बस्ती में दो दर्जन से अधिक घरों में नदी का पानी घुस गया है और दो से तीन घर बह गए हैं. इसके अलावा बरसाती नालों की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.
सांवल्दे नदी ने लिया रौद्र रूप:प्रभावित लोगों ने बताया कि सांवल्दे नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों के घरों में नदी का पानी घुस गया. नदी का पानी घुसने से लगभग 1 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के घरों का सामान जैसे गैस सिलेंडर, कपड़े, साइकिल और खाने की चीजें बर्बाद हो गई हैं. नदी का भयानक रूप देखकर ग्रामीणों ने भागकर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई.