उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में जल'प्रहार', 2 दर्जन घरों में घुसा पानी, लोगों की जमा पूंजी डूबी, 2 मकान भी बहे - houses washed away in ramnagar - HOUSES WASHED AWAY IN RAMNAGAR

Heavy Rain In Ramnagar उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौरा जारी है. जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़कें बंद हैं. इसी क्रम में सांवल्दे नदी के उफान पर होने से नेपाली फॉम नई बस्ती में रह रहे दो दर्जन से अधिक घरों में नदी का पानी घुस गया है. जिससे जन-जीवन प्रभावित हो अस्त-व्यस्त हो गया है. रामनगर में बारिश का कहर video-ETV Bharat

HEAVY RAIN in RAMNAGAR
नई बस्ती में घुसा पानी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 8:50 PM IST

रामनगर में बारिश का कहर (video-ETV Bharat)

रामनगर: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच रामनगर में सांवल्दे नदी ने रौद्र रूप ले लिया है. आलम ये है कि नेपाली फॉम नई बस्ती में दो दर्जन से अधिक घरों में नदी का पानी घुस गया है और दो से तीन घर बह गए हैं. इसके अलावा बरसाती नालों की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.

सांवल्दे नदी ने लिया रौद्र रूप:प्रभावित लोगों ने बताया कि सांवल्दे नदी अचानक उफान पर आ गई, जिससे नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों के घरों में नदी का पानी घुस गया. नदी का पानी घुसने से लगभग 1 दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के घरों का सामान जैसे गैस सिलेंडर, कपड़े, साइकिल और खाने की चीजें बर्बाद हो गई हैं. नदी का भयानक रूप देखकर ग्रामीणों ने भागकर अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई.

प्रभावित बोले बच्चों को खिलाने के लिए नहीं बचा कुछ:प्रभावित लोगों ने बताया कि अचानक आई इस आपदा से सबकुछ खत्म हो गया है. उनके पास अब बच्चों को खिलाने के लिए कुछ नहीं बचा. ऐसे में उन्होंने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.

नेपाली फॉम नई बस्ती में मजदूरी करने वाले करते हैं निवास:बता दें कि नेपाली फॉम नई बस्ती में मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं, जो एक- एक रुपए जोड़कर अपना जीवन-यापन करते हैं. वहीं, एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि नेपाली फॉम नई बस्ती के प्रभावित लोगों को चिन्हित कर राहत साम्रगी उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 31, 2024, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details