भिवानी: हरियाणा में भिवानी के उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी ने महावीर कौशिक ने कहा कि किसी भी चुनाव की पारदर्शिता के लिए जरूरी है कि वहां की फोटोयुक्त मतदाता सूची में किसी भी तरह की कोई कमी न हो. उन्होंने आदेश दिए हैं कि मतदाताओं की फोटोयुक्त सूचियों का काम 2 अगस्त से शुरू हो चुका है और ये 16 अगस्त तक चलेगा.
27 अगस्त तक अपडेट होंगे वोटर कार्ड: डीसी महावीर कौशिक ने बताया कि 16 अगस्त तक कोई भी नागरिक अपनी वोट से संबंधी दावे व आपत्ति दर्ज करवा सकता है. इस विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ 4, 10 और 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मौजूद रहेंगे. जिसमें नए वोट बनाने के साथ-साथ लोगों के दावे व आपत्ति भी प्राप्त करेंगे. वहीं, 26 अगस्त को दावे व आपत्तियों का निपटारा भी किया जाएगा. 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
वोटर कार्ड को किया जा रहा चैक: जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई कमी या गलती न रहे. ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को दोबारा चैक किया जा रहा है. जिसमें नागरिक अपने वोटर आई कार्ड की गलतियों को सही करवा सकते हैं. जिसमे जगह का बदलाव हो या फिर नाम कटवाना हो, फोटो सही करना हो इस प्रकार की सारी खामियों को सुधारा जाएगा.