हरिद्वार:लोकसभा चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. आज हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र रावत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान विधायक ममता राकेश समेत अनेक कार्यकर्ता उनके साथ में मौजूद रहे. नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की. मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है लेकिन यहां पर चेहरा जनता का है. जनता बदलाव चाहती है. बदलाव होकर रहेगा. उन्होंने कहा जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है.वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार सीट पर बड़ी जीत का दावा किया.
हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र रावत ने कहा वे 2009 से ही जनता के बीच हैं. उन्होंने कहा इस चुनाव में उनकी मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलने जा रहा है. वीरेंद्र रावत ने मुद्दों पर बात करते हुए कहा आज बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है. महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा पर भी उनकी पार्टी बीजेपी को घेरेगी. वीरेंद्र ने कहा एससी एसटी को न्याय दिलाने की भी उनकी कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा इन सब मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे.