नाहन:सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाने में तैनात सिरमौर पुलिस के लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी का केस उलझता जा रहा है. इस मामले को लेकर हिमाचल पुलिस में शिमला से लेकर सिरमौर तक हड़कंप मचा हुआ है.
गुरुवार को हेड कॉन्स्टेबल जसवीर के परिजनों व नवादा गांव के ग्रामीणों ने डीसी व एसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस बीच अब वह वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिस केस की जांच लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी कर रहा था. इस मामले में आईपीसी की धारा-307 को शामिल करने के कथित आरोप लापता हेड कॉन्स्टेबल जसवीर सैनी ने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में लगाए हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह वीडियो बीते रोज बुधवार रात से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर सिरमौर पुलिस की तरफ से इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हेड कॉन्स्टेबल के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा बीते 8 जून को कालाअंब क्षेत्र में एक स्थानीय ट्रैक्टर चालक, उसके पिता व चाचा को पास ना देने की वजह से पंजाब की एक स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने बेरहमी से मारपीट की थी.