उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लो वोल्टेज और ज्यादा बिल पर भड़के ग्रामीण, ऊर्जा निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप - Villagers protest in Rishikesh - VILLAGERS PROTEST IN RISHIKESH

Villagers protest in Rishikesh लो वोल्टेज की समस्या से परेशान श्यामपुर के दर्जनों ग्रामीण एकत्रित होकर विद्युत खंड कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Villagers protest in Rishikesh
श्यामपुर के ग्रामीणों ने दिया धरना (video- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 7:18 PM IST

लो वोल्टेज और ज्यादा बिल पर भड़के ग्रामीण (video-ETV Bharat)

ऋषिकेश: लो वोल्टेज, घरों के ऊपर झूलती हाईटेंशन की लाइन और बिजली के अधिक बिल आने से श्यामपुर क्षेत्र के ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों ने विद्युत खंड कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना- प्रदर्शन किया. इसी बीच उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करने की मांग उठाई. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने अधिकारियों को आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

लो वोल्टेज की समस्या से परेशान श्यामपुर के लोग:नाराज ग्रामीणों ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में लगातार नए-नए घर बन रहे हैं, उनमें बिजली के कनेक्शन भी विद्युत विभाग दे रहा है, लेकिन बिजली के नए ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या से पंखे ठीक से नहीं चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी डीलरों से साठ-गांठ करके मनमर्जी से बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं, जिससे हादसे होने की संभावना बनी हुई है.

ग्रामीण बोले इलेक्ट्रॉनिक मीटर गड़बड़:ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन लाइन भी घरों की छतों से गुजर रही है, जिसे शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीटर भी गड़बड़ हैं, जिसकी वजह से बिजली के बिल भी ज्यादा आ रहे हैं.

अधिकारी बोले 20 ट्रांसफार्मर का भेजा प्रस्ताव:एसडीओ राजीव ने बताया कि लॉ वोल्टेज की समस्या को देखते हुए नए 10 ट्रांसफार्मर लग चुके हैं. इसके अलावा 20 ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव भेजा गया है और 68 किलोमीटर लंबी बांचिंग केबल स्वीकृत हो चुकी है, जिस पर काम किया जाना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details