इंदौर।कांग्रेस के युवा नेता और आदिवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व कहे जाने वाले विक्रांत भूरिया अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में एक फोटो को लेकर भाजपा के निशाने पर हैं. विक्रांत भूरिया ने रक्षाबंधन की जो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की, उसमें राखी बांधने वाली महिला का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने इस पोस्ट पर तंज कसते हुए भूरिया को महिला विरोधी बताया है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी रही है.
राखी बांधने वाली महिला का चेहरा ढंका
कांग्रेस के युवा नेता विक्रांत भूरिया के फेसबुक प्रोफाइल के एक फोटो, जिसमें उनकी बहन उन्हें राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं, लेकिन बहन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. भाजपा का आरोप है कि भूरिया ने राखी बांधने वाली बहन का चेहरा सार्वजनिक रूप से साझा करने से बचने की कोशिश की है. उनकी महिला विरोधी मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने राखी बांधने की तस्वीर साझा की, लेकिन इसमें उनकी बहन के चेहरे को ढककर "हैप्पी राखी" का लोगो लगाया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |