मंडी:हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह लगातार बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर हमलावर हैं. एक बार फिर से विक्रमादित्य ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कंगना मेरी बड़ी बहन की जैसी हैं, अगर कोई उनके बारे में अपशब्द कहेगा तो हम उसका विरोध करेंगे, लेकिन उनकी भी जवाबदेही है. उन्होंने पूर्व में अपने सहयोगियों के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, उसे मैं दोहराना नहीं चाहता. जब कीचड़ उछलेगा तो सबके ऊपर उछाला जाएगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप दूसरों के ऊपर कीचड़ उछाले, दूसरों के चरित्र का हनन करें और अगर आपके बारे में कोई बोले तो फिर हिमाचल की महिलाओं का अपमान हो रहा है. इसी तरीके का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा".
बता दें कि मंडी में आयोजित कांग्रेस पार्लियामेंट की विशेष बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वह कंगना का पूरा सम्मान करते हैं. कंगना उनकी बड़ी बहन की तरह है. आज कंगना को खुद की दवाई कड़वी लग रही है, जबकि कंगना ने कई बार खुद महिलाओं और अपनी सहयोगी अभिनेत्रियों को लेकर बहुत कुछ कहा है. लेकिन जब लोगों ने उन पर कीचड़ उछाल तो उसे उन्होंने हिमाचल की सब महिलाओं के अपमान का मुद्दा बना दिया. हिमाचल में यह दोहरा मापदंड चलने वाला नहीं है.यदि इज्जत चाहिए तो दूसरों की भी इज्जत करना सीखो".