हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य का कंगना पर निशाना, 'इज्जत चाहिए तो दूसरों का भी सम्मान करना सीखो, दोहरा मापदंड नहीं चलेगा' - Vikramaditya Slams Kangana Ranaut

Vikramaditya Singh Slams Kangana Ranaut: मंडी दौर पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अगर कोई उनके बारे में अपशब्द का इस्तेमाल करेगा तो मैं उसका विरोध करूंगा. लेकिन उनकी भी जवाबदेही है. अगर इज्जत चाहिए तो दूसरों की भी इज्जत करनी होगी. हिमाचल में ये होदरा मापदंड नहीं चलेगा.

VIKRAMADITYA SLAMS KANGANA RANAUT
विक्रमादित्य का कंगना रनौत पर निशाना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:41 AM IST

विक्रमादित्य का कंगना रनौत पर निशाना

मंडी:हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह लगातार बीजेपी प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर हमलावर हैं. एक बार फिर से विक्रमादित्य ने कंगना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "कंगना मेरी बड़ी बहन की जैसी हैं, अगर कोई उनके बारे में अपशब्द कहेगा तो हम उसका विरोध करेंगे, लेकिन उनकी भी जवाबदेही है. उन्होंने पूर्व में अपने सहयोगियों के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, उसे मैं दोहराना नहीं चाहता. जब कीचड़ उछलेगा तो सबके ऊपर उछाला जाएगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप दूसरों के ऊपर कीचड़ उछाले, दूसरों के चरित्र का हनन करें और अगर आपके बारे में कोई बोले तो फिर हिमाचल की महिलाओं का अपमान हो रहा है. इसी तरीके का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा".

बता दें कि मंडी में आयोजित कांग्रेस पार्लियामेंट की विशेष बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "वह कंगना का पूरा सम्मान करते हैं. कंगना उनकी बड़ी बहन की तरह है. आज कंगना को खुद की दवाई कड़वी लग रही है, जबकि कंगना ने कई बार खुद महिलाओं और अपनी सहयोगी अभिनेत्रियों को लेकर बहुत कुछ कहा है. लेकिन जब लोगों ने उन पर कीचड़ उछाल तो उसे उन्होंने हिमाचल की सब महिलाओं के अपमान का मुद्दा बना दिया. हिमाचल में यह दोहरा मापदंड चलने वाला नहीं है.यदि इज्जत चाहिए तो दूसरों की भी इज्जत करना सीखो".

विक्रमादित्यने कंगना रनौत को बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा द्वारा चुनावों के दौरान मायाजाल बुनने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को मायानगरी से हिमाचल लाया गया है. बता दें कि मंडी में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. कांग्रेस पार्टी की ओर से विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी हैं भगवान विष्णु के अंश- कंगना रनौत

Last Updated : Apr 4, 2024, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details