हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू से पहले दिल्ली में विक्रमादित्य सिंह ने प्रियंका वाड्रा से की मुलाकात, जानें क्या हुई चर्चा? - VIKRAMADITYA SINGH MET PRIYANKA

विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में प्रियंका वाड्रा से मुलाकात की. डिटेल में पढ़ें खबर...

विक्रमादित्य सिंह ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:54 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस में नई प्रभारी की नियुक्ति के बाद से पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई है. दिल्ली विधानसभा के 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हिमाचल में प्रदेश की नई कार्यकारिणी गठित करने की अटकलें तेज हो गई थी. इस बीच हिमाचल में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला को हटा कर चार दिन पहले ही राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को नया प्रभारी लगाया गया है लेकिन उनका अभी हिमाचल आने का कार्यक्रम तय नहीं है.

ऐसे में अब कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली में अपनी हाजिरी लगानी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी दो दिन के दौरे पर दिल्ली गए हैं लेकिन उनसे पहले कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. इसकी फोटो विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. दिल्ली दौरे के दौरान वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित हिमाचली की नवनियुक्त पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल से भी मुलाकात कर सकते हैं.

सरकार के संगठन को लेकर चर्चा

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को वायनाड से सांसद चुने जाने पर उन्होंने शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में सरकार और संगठन को लेकर प्रियंका गांधी से विचार विमर्श भी किया.

हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की कमेटियों को पिछले साल नवंबर महीने में भंग किया गया था. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस की मुखिया प्रतिभा सिंह के कंधों पर ही पार्टी की पूरी जिम्मेवारी है. नया संगठन गठित ना होने तक प्रतिभा सिंह पार्टी का दायित्व संभाल रही हैं.

वहीं, नए संगठन के गठन में हो रही देरी से मंत्रियों का धैर्य भी अब जवाब देने लगा है. हाल ही दो मंत्री प्रदेश की नई कार्यकारिणी के गठन में हो रही देरी पर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. इस तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव में हुई हार के बाद कांग्रेस हाईकमान पर पार्टी को संभाले रखने का दबाव होगा.

ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू के दिल्ली दौरे को लेकर हिमाचल में सियासी हलचल, इस नेता से करेंगे मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details