सोलन:औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में तिरंगे के अपमान को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर तिरंगे के अपमान का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. वीडियो में एक शख्स तिरंगे और देश के लिए अपमानजनक बातें बोल रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में खासा रोष देखा जा रहा है.
वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर पुलिस थाना नालागढ़ में एक शिकायत देकर मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है. इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एडिशनल थाना प्रभारी राम गोपाल ने बताया कि, 'पुलिस को शिकायत मिली थी कि किसी शरारती तत्व ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने के साथ अभद्र टिप्पणी की है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष देखा जा रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के साथ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है.'