हार के बाद गणेश गोदियाल का संदेश (Video- Ganesh Godiyal) श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे गणेश गोदियाल ने अनिल बलूनी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने पौड़ी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें 37 प्रतिशत मत दिए. उन पर विश्वास भी जताया. उनके अनुसार अब अनिल बलूनी पौड़ी के सांसद बन चुके हैं, वो यहां के विकास कार्यों को गति देंगे.
हार के बाद गणेश गोदियाल का वीडियो संदेश: गोदियाल ने कहा कि उम्मीद है कि अनिल बलूनी अपनी बातों पर खड़े होंगे. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताते हुए कहा कि वे अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अब संसद में आवाज बुलंद नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि संसद ना सही, वे अब भी सड़कों पर उतर कर अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे.
अनिल बलूनी से हारे गणेश गोदियाल: विदित हो कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी ने एक बड़ी जीत दर्ज की. भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने ईवीएम में पड़े मतों के अनुआर कांग्रेस के गणेश गोदियाल को 155,839 वोटों से मात दी है. इस सीट पर अनिल बलूनी को 418,531 वोट मिले. इस पूरी लोकसभा सीट में कुल 13 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. हैरानी की बात है कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर नोटा तीसरे नंबर पर रहा.
गोदियाल के मन में देर से टिकट मिलने की टीस: अपनी हार के बाद मीडिया को जारी किए गए अपने बयान में कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर उन्हें थोड़ा और समय प्रचार का मिलता, तो शायद परिणाम बदल सकते थे. अचानक मिले टिकट के कारण वे पूरी तरह जनता से कनेक्ट नहीं हो पाए. उन्होंने आगे कहा कि वे जनता में विश्वास दिलाने में सफल रहे. इसका पता इसी बात से पता लगता है कि पूर्व में हुए लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस बार उन्हें अधिक वोट शेयर मिला है. जनता ने विश्वास जताया है. कुछ कमी रही होगी, इसीलिए जीत नहीं मिल सकी. लेकिन उन्होंने कहा कि अब सड़कों पर ही जनता की लड़ाई लड़ी जाएगी. हर मुद्दे पर सड़कों पर उतर कर जनता को न्याय दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: