उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस जे का परीक्षाफल, विशाल ठाकुर ने किया टॉप, हरिद्वार के आकाश भी बने जज - PCS J result - PCS J RESULT

UKPSC PCS J result UKPSC ने PCS-J का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस न्यायिक सेवा परीक्षा में 16 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. विशाल ठाकुर टॉपर हैं. वहीं हरिद्वार के आकाश कुमार ने 14 वां स्थान प्राप्त किया जज बनने में सफलता प्राप्त की है.

UKPSC PCS J result
पीसीएस जे रिजल्ट (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 7, 2024, 1:33 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. कुल 16 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. विशाल ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. आयोग ने पिछले साल पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक मुख्य परीक्षा कराई थी. इसके बाद इस साल 30 अप्रैल से तीन मई तक कंप्यूटर परीक्षा व साक्षात्कार कराया था. आयोग ने कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी परिणाम में विशाल ठाकुर के अलावा श्रृष्टि बनियाल, योगेश गुप्ता, प्रज्ञा तिवारी, परमिंदर कौर, प्रिया अग्रवाल, अनुभूति गोयल, अश्मिता चौहान, गुंजन सिसौदिया, मोहम्मद वसीक, काजल रानी, नेहा, धनिष्ठ आर्य, आकाश कुमार, परितोष और ज्योति सिंह ने परीक्षा पास की है.

आयोग ने पिछले साल पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक मुख्य परीक्षा कराई थी. इसके बाद इस साल 30 अप्रैल से तीन मई तक कंप्यूटर परीक्षा व साक्षात्कार कराया था. आयोग ने कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस जे परीक्षा का परिणाम में हरिद्वार के आकाश कुमार ने 14 वां स्थान प्राप्त किया और जज बन गए हैं. उनके जज बनने के बाद परिजनों में उत्साह का माहौल है. इसके अलावा रुड़की के रहने वाले मौहम्मद वासिफ पीसीएस जे परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर जज बने हैं.

आकाश कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में पीसीएस जे परीक्षा में सफलता हासिल की. उन्होंने देहरादून लॉ कॉलेज से एलएलबी की और फिर आईपीएस लॉ कॉलेज से एलएलएम किया. दिल्ली में परीक्षा की तैयारी करने के बाद वो हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे. प्रैक्टिस के साथ साथ उन्होंने जज बनने की तैयारी जारी रखी. इससे पहले वो दो बार पीसीएस जे परीक्षा में फाइनल मेरिट में बाहर हुए थे. लेकिन कड़ी मेहनत करने के बाद इस बार उन्होंने सफलता हासिल की. आकाश के जज बनने के बाद उनके परिजनों में उत्साह का माहौल है. परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार भी किया है.
ये भी पढ़ें: लोअर पीसीएस में रुद्रप्रयाग के 3 युवाओं ने गाड़े सफलता के झंडे, मार्केटिंग इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details