उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand News - Uttarakhand Today Live : उत्तराखंड न्यूज़ Thu Sep 05 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Uttarakhand Live News Desk

Published : Sep 5, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:48 PM IST

10:45 PM, 05 Sep 2024 (IST)

चंपावत में नाबालिग किडनैपिंग मामला निकला झूठा, बयानों से पलटी पीड़िता, खुद रची थी साजिश - CHAMPAWAT GIRL STUDENT KIDNAPPED

CHAMPAWAT GIRL STUDENT KIDNAPPED चंपावत में छात्रा का अपहरण करके उसे नशीला पदार्थ सुंघाने और छेड़खानी का मामला झूठा निकला है. दरअसल पूछताछ में बालिका (पीड़िता) ने छात्र से पूर्व से जान-पहचान होने और अपनी मर्जी से जाने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर... | Read More

ETV Bharat Live Updates - नाबालिग छात्रा का अपहरण

09:48 PM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, पिकअप गहरी खाई में गिरी - Pickup Vehicle Accident Uttarakhand

Road Accident in Uttarakhand उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसा देखने को मिला है. यह हादसा नैनीताल में हुआ है. जहां हॉस्टल का सामान लेकर जा रही पिकअप खाई में गिर गई. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि पिकअप पेड़ों से टकराकर रूकी नहीं तो नैनी झील में समा सकती थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NAINITAL PICKUP ACCIDENT

09:47 PM, 05 Sep 2024 (IST)

'गुजरात को सौंपा गया पूरा प्रदेश, सभी छोटे बड़े काम कर रही बाहर की कंपनी', धामी सरकार पर यशपाल आर्य का हमला - Yashpal Arya on Dhami government

Leader of Opposition Yashpal Arya, Yashpal Arya on crime incidents, Yashpal Arya surrounded Dhami government प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती जैसी घटनाओं पर कांग्रेस हमलावर है. आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार को घेरा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

09:34 PM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, एडीजी से लेकर जिलों तक में हुए बदलाव, यहां देखें लिस्ट - Uttarakhand IPS Transfer

Uttarakhand IPS Transfer, 15 IPS officers transferred उत्तराखंड पुलिस में बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुआ हुये हैं. कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से अभिसूचना की जिम्मेदारी वापस लेते हुए एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. इसके साथ ही 15 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड आईपीएस ट्रांसफर

09:15 PM, 05 Sep 2024 (IST)

केदारनाथ में बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करेगी धामी सरकार, 9 करोड़ 8 लाख रुपए किए जारी - Relief amount for Kedarnath traders

Relief amount for Kedarnath traders 31 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने 9 करोड़ 8 लाख रुपए की राहत जारी की है. ये राशि आपदा से प्रभावित व्यापारियों को दी जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - व्यापारियों के लिए राहत राशि जारी

08:39 PM, 05 Sep 2024 (IST)

जौनसार बावर दौरे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जजरेड़ पहाड़ी का किया मुआयना, दिये निर्देश - Inspection of Jajred Hill

Cabinet Minister Satpal Maharaj, Inspection of Jajred Hill कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज भूस्खलन जोन जजरेड़ पहाड़ी का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इसके ट्रीटमेंट को लेकर निर्देशित किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

08:24 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गोवंश को खुला छोड़ने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने तैयार किया प्लान - action on abandoning Cattle

Cattle in Pauri, action on abandoning Cattle पौड़ी जिले में गोवंश को आवारा छोड़ने पर पुलिस एक्शन लेगी. इसके लिए पुलिस गौवंश अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - पौड़ी में गोवंश

08:11 PM, 05 Sep 2024 (IST)

दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस सख्त, SSP ने ज्वेलरी शॉप का किया निरीक्षण, ज्वेलर्स को दिए ये निर्देश - SSP reached the jewelry shop

SSP Prahlad Narayan Meena उत्तराखंड में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की लूट के बाद नैनीताल में भी पुलिस अलर्ट मोड में है.जिसके तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए ज्वेलरी शोरूम पहुंचे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - THEFT IN JEWELRY SHOP

07:30 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पदभार ग्रहण करते ही डीएम सविन बंसल ने गिनाई प्राथमिकता, ट्रैफिक और पार्किंग पर बनेगा प्लान - Dehradun DM Savin Bansal

Dehradun DM Savin Bansal देहरादून के नवनियुक्त डीएम सविन बंसल ने कार्यभार संभाल लिया है. साथ ही अपनी प्राथमिकता भी गिनाई है. उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा | Read More

ETV Bharat Live Updates - देहरादून डीएम सविन बंसल

07:10 PM, 05 Sep 2024 (IST)

चिकित्सा परिषद उत्तराखंड बोर्ड को लेकर उठे सवाल, हाईकोर्ट के कटघरे में पहुंची बोर्ड की वैधता - Chikitsa Parishad Uttarakhand

Bhartiya Chikitsa Parishad Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार की ओर से गठित भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के बोर्ड को लेकर आयुष प्रैक्टिशनर (आयुष डॉक्टर) अखिलेश भटनागर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उन्होंने नियमों के विरुद्ध अध्यक्ष और सदस्यों को नियुक्त करने की बात कही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड

06:57 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हरिद्वार में कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, निकाली जनाक्रोश रैली, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - Congress protest against police

हरिद्वार शहर में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार और पुलिस-प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने सरकार और पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि चार दिनों के अंदर हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड का खुलासा नहीं किया तो उनकी पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HARIDWAR CONGRESS PROTEST

06:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

कई आरोपों के बीच PCS अधिकारी हरवीर सिंह को फिर मिला एक्सटेंशन, 6 महीने बढ़ाया गया कार्यकाल - PCS Harveer Singh Tenure Extended

PCS Harveer Singh Tenure Extended उत्तराखंड में अधिकारियों के रिटायर्ड न होने की प्रवृत्ति बढ़ रही है. सेवानिवृत होने से पहले ही सरकार इनकी नई जिम्मेदारी तय कर देती है. ताजा मामला काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि एक ऐसे रिटायर्ड अफसर का दूसरी बार कार्यकाल बढ़ाया गया है जिस पर शत्रु संपत्ति को निजी हाथों में देने का आरोप है. यहां तक कि मामले में विजिलेंस मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - पीसीएस हरवीर सिंह का कार्यकाल बढ़ा

06:39 PM, 05 Sep 2024 (IST)

भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला मामला, 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - BJP leader son attacked Case

BJP leader son attacked Case, Rudrapur BJP leader son attacked रुद्रपुर में भाजपा नेत्री के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी वनखंडी मंदिर के पास से हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - भाजपा नेत्री के बेटे पर हमला

05:45 PM, 05 Sep 2024 (IST)

टीचर्स डे पर में 19 शिक्षकों को किया गया सम्मानित, सीएम ने पुरस्कार राशि दोगुना करने की घोषणा - Teachers Day 2024

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड में 19 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीएम धामी ने पुरस्कार की राशि दो गुणी करने की भी घोषणा की. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TEACHERS HONORED IN UTTARAKHAND

05:45 PM, 05 Sep 2024 (IST)

कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों के लिए खुशखबरी, जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू - Jim Corbett National Park

Booking started for Bijrani Zone रामनगर में विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में मानसून के बाद एक बार फिर से जंगल सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है. जिससे पर्यटक 15 अक्टूबर से खुलने जा रहे बिजरानी पर्यटन जोन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - बिजरानी जोन के लिए बुकिंग शुरू

05:37 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पितृ पक्ष पर पुणे से हरिद्वार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, अक्टूबर में गंगा-यमुना एक्सप्रेस कराएगी देवभूमि के दर्शन - Pitru Chhaya Express Train

Pitru Chhaya Express Train उत्तराखंड पर्यटन विभाग और आईआरसीटीसी की पहल पर पितृ पक्ष पर पुणे से हरिद्वार के लिए पितृ छाया एक्सप्रेस ट्रेन संचालित होगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - पितृ छाया एक्सप्रेस ट्रेन

05:07 PM, 05 Sep 2024 (IST)

एक महीने बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुला कुंड पुल, यात्रियों ने ली राहत की सांस - Rudraprayag Kund Bridge Open

Kund Bridge Open in Rudraprayag आखिरकार एक महीने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए कुंड पुल खोल दिया गया है. पुल से आवाजाही शुरू होने पर स्थानीय लोगों और यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से ही आवाजाही करनी होगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - रुद्रप्रयाग कुंड पुल खुला

05:07 PM, 05 Sep 2024 (IST)

मौसा बना हैवान! गर्भवती भतीजी के साथ की गलत हरकत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Woman molested in Nainital

Uncle molested his niece in Nainital रामनगर के भवानीगंज में रिश्तों को तार-तार किया गया है. एक गर्भवती महिला के साथ उसके सगे मौसा ने छेड़छाड़ की है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - मौसा ने भतीजी के साथ की छेड़छाड़

05:03 PM, 05 Sep 2024 (IST)

गर्भवती बहन की हत्या के बाद जीजा को मारने की फिराक में था हत्यारोपी भाई, पुलिस ने घर के पास से किया अरेस्ट - pregnant sister murder case

गर्भवती बहन के हत्यारोपी भाई को पुलिस ने बाजपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बहन की हत्या के बाद जीजा को मारने की फिराक में गांव जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. आरोपी ने बहन के प्रेम विवाह से नाराज था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ELDER BROTHER ARRESTED IN MURDER

05:01 PM, 05 Sep 2024 (IST)

अगस्त्यमुनि में ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात और नकदी पर हाथ किया साफ - Theft in Rudraprayag

THEFT IN JEWELLERY SHOP अगस्त्यमुनि अंतर्गत आने वाली बिष्ट कॉलोनी में आभूषण की दुकान में चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर ने दुकान से तीन लाख रुपए के जेवरात और नकदी चोरी किए हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - अगस्त्यमुनि में चोरी

04:32 PM, 05 Sep 2024 (IST)

श्रीनगर बेस अस्पताल में शुरू होगी एंट्री कार्ड पॉलिसी, बिना गेट पास नहीं मिलेगा प्रवेश, बढ़ाई जाएगी सिक्योरिटी - Srinagar Base Hospital Gate Pass

Srinagar Base Hospital Gate Pass, Srinagar Hospital Gate Pass Entry, Srinagar Base Hospital श्रीनगर बेस अस्पताल को लेकर बड़ी खबर है. अब श्रीनगर बेस अस्पताल की आईपीडी में बिना गेट पास के एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ ही श्रीनगर बेस अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - श्रीनगर बेस अस्पताल

04:08 PM, 05 Sep 2024 (IST)

कैसा ये इश्क है! प्रेमी के साथ घर बसाने की चाहत ने युवती को पहुंचाया जेल, जानें क्या है मामला - Maid arrested in theft case

Maid arrested in theft case काशीपुर में प्रेमी के साथ अपना घर बसाने की चाहत ने एक युवती को उसके प्रेमी सहित सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. दरअसल बीते सात माह पूर्व एक घर से हुई चोरी मामले में पुलिस ने नौकरानी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नौकरानी ने प्रेमी से शादी करने के लिए आभूषणों को चोरी किया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - चोरी मामले में नौकरानी गिरफ्तार

03:44 PM, 05 Sep 2024 (IST)

बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला का बड़ा फैसला, 6 महीने तक नहीं लेंगे बढ़े वेतन भत्ते, जानिये वजह - Badrinath MLA Lakhpat Butola

Badrinath MLA Lakhpat Butola, Chamoli affected by disaster बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने अपने बढ़े हुए वेतन भत्तों को को चमोली जिले के आपदाग्रस्त इलाकों में देने का निर्णय लिया है. इसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला

03:42 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पैदल सफर तयकर बरेली शरीफ से पिरान कलियर पहुंचा जायरीनों का जत्था, 756वें सालाना उर्स का आगाज - Piran Kaliyar Sabir Pak

Piran Kaliyar Sabir Pak दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स के तहत जायरीनों का जत्था बरेली शरीफ से पिरान कलियर पहुंचा. जहां परचम कुशाई की रस्म अदा की गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - पिरान कलियर साबिर पाक

03:32 PM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में हुए तबादले में इस बार कुछ अलग, जानें दीपक रावत की भूमिका, इन ऑफिसर्स को पहली बार में ही मिली बड़ी भूमिका - IAS transfer in Uttarakhand

IAS transfer in Uttarakhand, Savin Bansal Dehradun DM, Haridwar DM Kamendra Singh,IAS Deepak Rawat उत्तराखंड में 38 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इनमें से कई अधिकारी ऐसें हैं जिन्हें इस बार बड़ी भूमिका दी गई है. इन अधिकारियों में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, सविन बंसल, कमेंद्र सिंह शामिल हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - उत्तराखंड में आईएएस ट्रांसफर

02:09 PM, 05 Sep 2024 (IST)

हल्द्वानी में राह चलती लड़कियों को छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, जूडो प्लेयर बहनों ने लात-घूसों से उतारा भूत - Haldwani molester beaten up

Judo player sisters beat up molester in Haldwani हल्द्वानी जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले शोहदे की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी तक न तो पिटने वाले ने और ही दोनों बहनों ने पुलिस में कंप्लेंट की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NAINITAL GIRLS MOLESTED

01:39 PM, 05 Sep 2024 (IST)

पौड़ी गढ़वाल में हैंड फुट एंड माउथ डिजीज वायरस की चपेट में आ रहे बच्चे, जानें कॉक्ससैकी के लक्षण और बचाव - Hand Foot And Mouth Disease Virus

Hand Foot And Mouth Disease Virus, Pauri Garhwal Srinagar Base Hospital उत्तराखंड में इन दिनों कई इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के दिनों में ज्यादातर बच्चे सर्दी, फ्लू और बुखार जैसी शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते हैं. लेकिन इन दिनों बच्चों में हैंड फुट एंड माउथ डिजीज वायरस की शिकायत देखी जा रही है. श्रीनगर बेस अस्पताल में हर दिन 4 से 5 बच्चे इस वायरस की चपेट में आने के बाद पहुंच रहे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हैंड फुट एंड माउथ डिजीज वायरस

12:22 PM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में इन IAS अफसरों का बढ़ा रुतबा, धामी सरकार ने दिया अच्छे काम का इनाम! जानें तबादलों का पूरा गणित - Uttarakhand IAS New Responsibility

38 IAS got new responsibility in Uttarakhand उत्तराखंड में आईएएस अफसरों के जो बंपर तबादले हुए, उसमें कई अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलीं तो कई की जिम्मेदारियां हल्की की गई हैं. धामी सरकार ने मंडलायुक्तों को सचिव मुख्यमंत्री बनाकर कुमाऊं-गढ़वाल बैलेंस करने की कोशिश भी की है. इस खबर में जानिए किस अफसर को महत्वपूर्ण विभाग मिले, किसे लाइमलाइट से दूर किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UTTARAKHAND IAS TRANSFERS

12:19 PM, 05 Sep 2024 (IST)

लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नशा तस्कर और 3 बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार - Action of Laksar Police of Haridwar

Action of Laksar Police of Haridwar हरिद्वार पुलिस ने 5 आरोपियों को स्मैक तस्करी, अवैध चाकू और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. ये सभी लक्सर क्षेत्र में नशा तस्करी के साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - हरिद्वार की लक्सर पुलिस की कार्रवाई

11:12 AM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तरकाशी से आई खुशखबरी, सिलक्यारा सुरंग की पहली ड्रिफ्ट टनल हुई आरपार, एक छोर से दूसरे छोर तक जा सकेंगे - Silkara first drift tunnel crossing

Silkyara drift tunnel ready in Uttarkashi उत्तरकाशी से खुशखबरी है. पिछले साल 12 नवंबर को जो सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था उसके बाद पहली बार सुरंग में आरपार जाना संभव हुआ है. दरअसल सिलक्यारा की बंद पड़ी सुरंग के मलबे में को भेदते हुए एक ड्रिफ्ट टनल सफलतापूर्वक बना ली गई है. इससे अब सिलक्यारा टनल में दोनों छोर पर जा सकते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - UTTARKASHI SILKYARA TUNNEL

10:31 AM, 05 Sep 2024 (IST)

चंपावत में स्कूल जा रही छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण, बदहवास हालत में पहुंची घर, छेड़खानी का आरोप - Champawat girl student molested

Girl student molested in Champawat चंपावत में एक सनसनीखेज और दुस्साहसिक घटना हुई है. कुछ बदमाशों ने स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण करके उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़खानी करने का आरोप लगा है. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHAMPAWAT GIRL STUDENT KIDNAPPED

08:42 AM, 05 Sep 2024 (IST)

पौड़ी के थलीसैंण की नाबालिग छात्रा लापता, टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज, ये है पूरी कहानी - Pauri girl student kidnapping case

A girl student kidnapped in Thalisain of Pauri शिक्षक दिवस से पहले पौड़ी जिले के एक टीचर ने शर्मसार किया है. इस टीचर पर नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप लगा है. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. बताया जा रहा है कि ये टीचर पहले छात्रा के स्कूल में ही पढ़ाता था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GIRL STUDENT MISSING FROM THALISAIN

07:02 AM, 05 Sep 2024 (IST)

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट - UTTARAKHAND IAS PCS TRANSFER

Uttarakhand IAS PCS Transfer उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले हुए हैं. देहरादून समेत अनेक जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं. कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को लाया गया है तो कई अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियों से हटाया भी गया है. इस खबर में जानिए उत्तराखंड का पूरा प्रशासनिक फेरबदल. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEHRADUN IAS OFFICER TRANSFER
Last Updated : Sep 5, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details