हल्द्वानी: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात से पूरा देश हिल गया हैं. देशभर में डॉक्टर्स कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस को लेकर गुस्से में है. उत्तराखंड में भी शनिवार 17 अगस्त को डॉक्टरों में कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार के कड़े कानून बनाने की मांग की. इसी क्रम में कोलकाता महिला रेप मर्डर केस पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान आया है. उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा हुए कि पश्चिम बंगाल में अब कानून का राज खत्म हो गया है.
वहीं, बीती 30 जुलाई को उधमसिंह नगर जिले की नर्स के साथ भी यूपी के बिलासपुर जिले में इसी तरह की घटना हुई थी. प्रदेश और देश में डॉक्टरों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर भी जब स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों ही डॉक्टरों के साथ खड़ी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र:साथ ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि वे भारत सरकार को धन्यवाद देते है कि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए है. अब उन्होंने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है, ताकि डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.