देहरादूनः वन विभाग में मानव संसाधन की जिम्मेदारी देख रहे असिस्टेंट प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट (APCCF) निशांत वर्मा ने वन कर्मियों के स्थानांतरण से जुड़ी सूची जारी कर दी है. इसमें फील्ड स्टाफ से लेकर दफ्तरों में तैनात कर्मियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है. जारी की गई सूची में मुख्य तौर पर वन आरक्षियों को बड़े स्तर पर बदला गया है. इसके अलावा कई डिप्टी रेंजर और वन दारोगा भी सूची में शामिल हैं.
वन विभाग में 96 वन आरक्षियों के तबादले किए गए हैं. इसमें 42 वन आरक्षियों को स्वेच्छा के आधार पर, 31 वन आरक्षियों को प्रतिस्थानी की उपलब्धता के आधार पर, 22 वन आरक्षियों को पारस्परिक स्थानांतरण के आधार पर तैनाती दी गई है. एक वन आरक्षी को अनुरोध पत्र के क्रम में एक वर्ष के लिए अपर यमुना वन प्रभाग में संबद्ध किया गया है.
इनकी जिम्मेदारी में बदलाव: डिप्टी रेंजर में नरेंद्र राम, महेंद्र गिरी, मदन सिंह नेगी, डब्बल सिंह खाती, सतेश्वर प्रसाद, नीतीश तिवारी की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 21 वन दारोगा के भी तबादले किए गए हैं.