उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के बाद अपराधियों को उत्तराखंड DGP का अल्टीमेटम, अब गोलियों से बात करेगी पुलिस - Uttarakhand DGP Abhinav Kumar - UTTARAKHAND DGP ABHINAV KUMAR

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar उत्तराखंड DGP ने अपराधियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए मित्र पुलिस की भूमिका नहीं निभाएगी. पुलिस अब उनसे गोलियों से बात करेगी.

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार (ETV Bharat FILE PHOTO)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 10:47 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में हाल ही में बढ़े आपराधिक मामलों को लेकर सरकार चिंतित है. लिहाजा सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने का आदेश दिया है. जिसके तहत बाजारों में स्थित दुकानों में काम करने वाले, फड़ रेहड़ी वाले और कूड़ा बिनने वाले आदि लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन नहीं होने पर थाने, चौकी ले जाकर सत्यापन किया जा रहा है. इसी बीच अब उत्तराखंड के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने वालों को 'गोली' की चेतावनी दी है.

कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं, 'पिछले 2-3 हफ्तों से क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मीडिया और तमाम सिविल सोसाइटीज की तरफ से कई जगहों से कुछ चिंता और कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. सीएम धामी चूंकि प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने इस संबंध में थोड़ी प्रतिक्रिया भी दी. सीएम धामी की मंजूरी से पुलिस विभाग में कुछ बड़े बदलाव किए गए. जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर निचली शाखा में इंटेलिजेंस में बदलाव किया गया है'.

अपराधियों को चेतावनी: वहीं, हरिद्वार में हुई डकैती की घटना पर कार्यवाहक डीजीपी ने कहा, हरिद्वार की घटना से व्यापारी संघ काफी नाराज थे. काफी भय का माहौल था. इसलिए उत्तराखंड पुलिस लगातार मामले पर तेज कार्रवाई कर रही है. मैंने यही बात कही है कि अगर ऐसी कोई दुस्साहसिक घटना होती है, तो उत्तराखंड पुलिस ऐसी घटनाओं में पाए जाने वाले अपराधियों के लिए काल बनकर उभरेगी. अब अपराधियों के लिए मित्र पुलिस का रवैया नहीं अपनाया जाएगा. जो भी लोग हमारे यहां बाहर से आकर लूटपाट करेंगे, ऐसा दुस्साहस करेंगे, तो उनको गोली से जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों के खिलाफ जारी होगा समन, ED की स्पेशल कोर्ट करेगी सुनवाई

ये भी पढ़ेंःअसम की तरह उत्तराखंड में भी एक्शन शुरू, वेरिफिकेशन ड्राइव से क्राइम कंट्रोल करने की कोशिश, तेज हुई पॉलिटिक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details