देहरादूनःउत्तराखंड में हाल ही में बढ़े आपराधिक मामलों को लेकर सरकार चिंतित है. लिहाजा सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने का आदेश दिया है. जिसके तहत बाजारों में स्थित दुकानों में काम करने वाले, फड़ रेहड़ी वाले और कूड़ा बिनने वाले आदि लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन नहीं होने पर थाने, चौकी ले जाकर सत्यापन किया जा रहा है. इसी बीच अब उत्तराखंड के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के शांत माहौल को बिगाड़ने वालों को 'गोली' की चेतावनी दी है.
कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार कहते हैं, 'पिछले 2-3 हफ्तों से क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर मीडिया और तमाम सिविल सोसाइटीज की तरफ से कई जगहों से कुछ चिंता और कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त की गई थी. सीएम धामी चूंकि प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, उन्होंने इस संबंध में थोड़ी प्रतिक्रिया भी दी. सीएम धामी की मंजूरी से पुलिस विभाग में कुछ बड़े बदलाव किए गए. जिसमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर निचली शाखा में इंटेलिजेंस में बदलाव किया गया है'.